छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, परमात्मा के रूप में नहीं पूजे जा सकते साईं बाबा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 8:28 PM IST

Bageshwar Baba बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने दिव्य दरबार में कहा है कि साईं बाबा परमात्मा के रूप में नहीं पूजा जा सकते हैं. Sai Baba is not God

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री

रायपुर: साईं बाबा को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साईं बाबा को महात्मा के रूप में पूजा जा सकता है, लेकिन परमात्मा के रूप में उनकी पूजा नहीं की जा सकती है. रायपुर के कोटा में दिव्य दरबार के दौरान उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए यह बात कही है. साईं बाबा को धीरेंद्र शास्त्री ने महात्मा के तौर पर माना लेकिन उन्हें परमात्मा मानने से वह इंकार करते रहे.

भक्त की पर्ची निकालने के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कही बात: यह बयान धीरेंद्र शास्त्री ने एक भक्त की पर्ची निकालने के दौरान कही है. दिव्य दरबार में रायपुर अशोक नगर के रहने वाले अशोक साहू की पर्ची उन्होंने निकाली थी. इसके बाद अशोक साहू को मंच पर बुलाया गया. अशोक ने मंच पर पहुंचने के बाद बताया कि उनका परिवार भक्ति में लीन रहता है. वह परिवार को भक्ति में लाना चाहता है. 17 साल से साईं बाबा की भक्ति करता आ रहा है. हो सकता है कि साईं बाबा ने भक्ति का रास्ता दिखाया होगा. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा को आप महात्मा के रूप में पूज सकते हो. लेकिन परमात्मा के के रूप में नहीं पूज सकते हो.

"लोगों को लगता है मैं साईं बाबा का विरोधी हूं , लेकिन मैं उनका विरोधी नहीं हूं . महात्मा के रूप में बाबा पूजे सकते हैं, लेकिन परमात्मा के रूप में नहीं": धीरेंद्र शास्त्री, संत

भक्तों की समस्या के समाधान का दावा: इसके बाद बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अशोक साहू की सभी समस्याओं का निराकरण करना शुरू कर दिया. अशोक साहू ने अपनी जिन समस्याओं का जिक्र किया. उसको एक एक कर दूर करने का दावा अपने उपाय से बागेश्वर बाबा करते रहे. इस दौरान भक्त बाबा के जयकारे लगाते रहे.

बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने अपने बयान से साईं बाबा को लेकर बड़ी बात कही है. उनका साईं बाबा पर दिया गया यह बयान आगे विवाद का विषय बन सकता है. अब देखना है कि लोगों की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.

बाबा बागेश्वर धर्मांतरण के खिलाफ जशपुर और बस्तर में करेंगे रामकथा, चंद्रखुरी को कौशल्या धाम बनाने की मांग

बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, NIA-इंटरपोल की मदद से दबोचा गया

Bageshwar Dham : क्या बागेश्वर बाबा की दुल्हनियां बनेंगी शिवरंजनी, छत्तीसगढ़ से है गहरा नाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details