Watch: ताश के पत्तों की तरह ढह गई देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग, पार्किंग में कार भी डूबी

By

Published : Aug 14, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 2:44 PM IST

thumbnail

देहरादून (उत्तराखंड): भयानक बारिश ने उत्तराखंड में जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं लैंडस्लाइड ने लोगों की जान खतरे में डाल दी है. देहरादून के मालदेवता इलाके में देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ढह गई. बारिश और बाढ़ से एक भव्य इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. लगातार बारिश से पैदा हुए हालात पर गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नगन्याल ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर में 85 छात्र नामांकित थे. बढ़ते पानी के खतरे को देखते हुए इन सभी छात्रों को पिछली शाम को ही बिल्डिंग से हटा दिया गया था.

दरअसल, पिछले साल भी मानसून सीजन में मालदेवता इलाके में बादल फटने की घटना हुई थी. तब भी आपदा के हालात थे. इस बार भी कुछ वैसा ही दृश्य दिखाई दे रहा है. मालदेवता इलाके में घरों में बारिश और बाढ़ का पानी भर रहा है. रिजॉर्ट भी जलमग्न हैं. पार्किंग में खड़ी एक कार पूरी तरह डूब गई. मौसम विभाग ने 14 अगस्त यानि आज सोमवार को पूरे प्रदेश भर में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई थी. ये संभावना सच साबित हो रही है. मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. इसके अलावा 17 अगस्त तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रदेश में जो वर्तमान स्थितियां बन रही हैं, उनको देखते हुए अगले 24 घंटे उत्तराखंड राज्य पर भारी रहने वाले हैं.
पढ़ें- चारधाम यात्रा रोकी गई, केदारनाथ धाम में भारी बारिश से तबाही, नेपाली परिवार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत

निजी संस्थान है डिफेंस कॉलेज: टिहरी जिले के मालदेवता क्षेत्र में बना दून डिफेंस कॉलेज, गढ़वाल के निचले हिमालय क्षेत्र में बना हुआ है. इस कॉलेज में आईआईटी के टेक्निकल कोर्सेज के साथ ही नेशनल डिफेंस एकेडमी और डिफेंस सेवा से संबंधित तमाम परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है. ये एक निजी संस्थान है, जिसमें सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के जमींदोज होने से किसी तरह की जान हानि की खबर नहीं है. इसके साथ ही यह बिल्डिंग काफी अधिक पुरानी बताई जा रही है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.