ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में जांच टीम और ‌शिकायतकर्ता के बीच जमकर हाथापाई, वीडियो हो रहा वायरल

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 4:42 PM IST

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के पाली गांव में जांच टीम और शिकायतकर्ता के बीच वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

scuffle between investigation team and complainant
बड़कोट में मारपीट

उत्तरकाशीः बड़कोट तहसील के पाली गांव में जांच टीम और शिकायतकर्ता के बीच खूब हाथापाई हुई. ग्रामीण की शिकायत पर टीम अनियमितताओं की जांच के लिए गांव पहुंची थी. जहां वीडियो बनाए जाने को लेकर जांच टीम और शिकायतकर्ता के बीच विवाद हो गया. मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गए. बमुश्किल अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. अब हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच टीम में शामिल खंड विकास अधिकारी ने मामले में बड़कोट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिन पहले बड़कोट तहसील के पाली गांव के पुथली तोक में जांच टीम पहुंची थी. शिकायतकर्ता भीष्म राणा ने गांव में पेयजल योजना निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी. जिस पर विकासखंड नौगांव से खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, ग्राम विकास अधिकारी अनीता चौहान समेत 5 लोग की टीम जांच के लिए पहुंची. बीडीओ दिनेश जोशी ने बताया जैसे ही टीम ने जांच शुरू की तो शिकायतकर्ता का बेटा वीडियो बनाने लगा.

उत्तरकाशी में जांच टीम और ‌शिकायतकर्ता के बीच जमकर हाथापाई.

दिनेश जोशी के मुताबिक, जब शिकायतकर्ता को वीडियो बनाने के लिए मना किया तो वो भड़क गया और विवाद करने लगा. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता भीष्म ने ग्राम विकास अधिकारी अनीता चौहान के साथ हाथापाई (Village Development Officer Anita Chauhan) शुरू कर दी. अब उन्होंने मामले को लेकर बड़कोट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में महिला के साथ मारपीट मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज, जूता फेंकने का वीडियो भी वायरल

वहीं, शिकायतकर्ता भीष्म सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी अनीता चौहान ने उनके बेटे के साथ छीना झपटी और हाथापाई (VDO and Villagers Dispute) की. उधर, प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी की शिकायत पर भीष्म राणा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जांच टीम और शिकायतकर्ता के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी की ओर से छीना झपटी की शुरुआत दिखाई दे रही है. जांच टीम ने शिकायतकर्ता को वीडियो बनाने से रोका था, जबकि जांच के दौरान वीडियो बनाया जाना आम बात है. यदि जांच टीम वीडियो बनाने से नहीं रोकती तो यह विवाद नहीं होता. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.