ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण मनेरी भाली पावर प्रोजेक्ट 12 दिनों से ठप, हुआ करोड़ों का नुकसान

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:55 PM IST

मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना
मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से विद्युत उत्पादन में दिक्कतें आ रही हैं. उत्तरकाशी जिले में मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना फेज-1 पिछले 12 दिनों से ठप पड़ी है. बारिश के कारण भागीरथी नदी में अत्यधिक गाद आ रही है, इस वजह से विद्युत उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

उत्तरकाशी: मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना फेज-1 में पिछले 12 दिनों से विद्युत उत्पादन नहीं हो रहा है. मनेरी भाली परियोजना फेज-1 तिलोथ में 90 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है, जिससे एक दिन में लाखों रुपए की आय सरकार को होती है, लेकिन पिछले 12 दिनों से विद्युत उत्पादन ठप होने के कारण सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.

जनपद हो रही लगातार बारिश से बिजली परियोजनाओं पर भी असर पड़ रहा है. बरसात के कारण भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से तिलोथ पावर हाउस की तीनों टरबाइनें थम गईं. मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना फेज-1 में यूजेवीएनएल को तीन टरबाइनों से 90 मेगावाट और 2.61 मिलियन यूनिट के उत्पादन होता है.
पढ़ें- उत्तराखंड में जरूरत से कम लेकिन बागेश्वर और चमोली में हुई बेतहाशा बारिश, जानें पूरा हाल

बरसात में विभाग को नदी में अधिक गाद आने के कारण बार-बार नुकसान उठाना पड़ता है. मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना फेज-1 की तीनों टरबाइन में जनरेटर पिछले 12 दिनों से ठप पड़ा है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.

वहीं, जल विद्युत निगम के उप महाप्रबंधक (डी जी एम फेज-1 ) भरत भरद्वाज का कहना है कि जनपद में हो रही बारिश के कारण भागीरथी नदी में अत्यधिक गाद आ रही है, जिसके कारण विद्युत उत्पादन नहीं हो पा रहा है. गाद कम होने पर फिर से विद्युत उत्पादन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.