ETV Bharat / state

राहत कार्य में जुटी IAF की 14 सदस्यीय टीम, पंतनगर एयरपोर्ट पर 2 हेलीकॉप्टर तैनात

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:32 PM IST

नैनीताल जिले के हल्द्वानी और रामनगर में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. लोग भी जगह-जगह फंसे हुए हैं. बाढ़ में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के पंतनगर एयरपोर्ट पर दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

Pantnagar Airport for rescue
Pantnagar Airport for rescue

रुद्रपुर: उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाई मचा रखी है. मैदानी जिले जलमग्न हो चुके हैं. वहीं पहाड़ी जिलों में लैंडस्लाइड के वजह से रास्ते बंद पड़े हुए हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी और रामनगर में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. लोग भी जगह-जगह फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के लिए एयरफोर्स और भारतीय सेना की मदद ली जा रही है.

रेस्क्यू कार्य के लिए पंतनगर एयरपोर्ट पर दो हेलीकॉप्टरों के साथ एयरफोर्स की 14 सदस्य टीम को तैनात किया गया है, जो जरुरत पड़ने में रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लेगी. मंगलवार को भी एयरफोर्स की टीम ने हेलीकॉप्टरों की मदद के कई लोगों का रेस्क्यू किया था. रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सकता है.

पढ़ें- अल्मोड़ा में बारिश के बड़ी तबाही, 6 लोगो की हुई मौत, 22 मोटर मार्ग हुई बांधित

एयरफोर्स ने पंतनगर एयरपोर्ट को अपना बेस बनाया है. सुबह ही पंतनगर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के दो हेलिकाप्टर पहुंचे चुके हैं. इसके अलावा एयरफोर्स का रेस्क्यू दल भी एयरपोर्ट पहुच चुका है. पन्तनगर एयरपोर्ट पर एक बस भी तैनात की गई है, जो रेस्क्यू के बाद पन्तनगर एयरपोर्ट पर लाए गए लोगों को सुरक्षित स्थान तक ले जाएगी.

पंतनगर एयरपोर्ट के डारेक्टर राजीव पुनेठा ने बताया कि पन्तनगर एयरपोर्ट में एयरफोर्स के दो हेलीकाप्टर को रेस्क्यू के लिए तैनात किया गया है. आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे दोनों हेलीकाप्टर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों ही हेलीकाप्टर रेस्क्यू कार्य के लिए गए हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.