ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग के शक में पिट गया टेलर मास्टर, चलाई 3 राउंड गोली

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:40 PM IST

रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दर्जी को जमकर पीटा. युवक को शक था कि उसकी बहन का टेलर के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है.

5-person-beaten-up-tailor
टेलर की पिटाई

रुद्रपुर: बहन से प्रेम-प्रसंग के शक में भाई और उसके साथियों ने एक टेलर को पीट दिया. आरोप है कि पिटाई के दौरान आरोपियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने मामले में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, अब मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लिए दिखाई दे रहा है.

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड नंबर 4 निवासी गंगाधर मौर्या ने पुलिस को तहरीर दी. उसने बताया कि वह टेलर का काम करता है और एक दुकान भी संचालित करता है. कपड़े की कटिंग करने के लिए एक युवती अक्सर दुकान में आया करती थी, जिसको लेकर उसके भाई को मुझ पर शक होने लगा. गंगाधार ने बता कि 7 सितंबर की रात लगभग 9 बजे युवती का भाई अपने साथ पांच साथियों को लेकर उसकी दुकान पर आया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया. वहां, मौजूद उसके परिचित सोनू यादव ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.

टेलर की पिटाई

8 सितंबर को सुबह लगभग 10.30 बजे मनोज चौहान अपने तीन साथियों को लेकर उसकी दुकान पर आया. आरोप है मनोज चौहान ने उस पर तमंचा तान अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसको बुरी तरह से मारा पीटा. मनोज ने उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब सोनू यादव ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो मनोज ने दोनों पर तमंचे से तीन फायर किए, जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, इसी साल जून में फौजी से किया था प्रेम विवाह

उसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ आता देख मनोज चौहान व उसके तीनों दोस्तो सोने उर्फ जुंडी, वंश व हरपाल धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मनोज चौहान, सोनू उर्फ जुंडी, वंश, हरपाल और विरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कल दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Last Updated :Sep 17, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.