ETV Bharat / state

नाली निर्माण में अनियमितता पर मेयर का चढ़ा पारा, सख्त कार्रवाई की कही बात

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:42 AM IST

रुद्रपुर में नाला निर्माण को लेकर अनियमितताएं देख मेयर ने ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई. साथ ही नगर निगम के एई को ब्लैक लिस्ट करने को कहा.

rudrapur mayor inspects drain construction news
नाली निर्माण में अनियमितता देख भड़के मेयर.

रुद्रपुर: नगर निगम मेयर रामपाल सिंह ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हो रहे नाली निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर मेयर ने ठेकेदार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही नगर निगम के एई गजेन्द्र पाल से ठेकेदार के खिलाफ ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करने को कहा. मेयर ने कहा कि नगर निगम के कार्यों में जहां भी अनियमितताओं की शिकायत मिलेंगी, उन शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा.

नाली निर्माण में अनियमितता पर मेयर का चढ़ा पारा.

बता दें कि ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर-04 में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी पर मेयर रामपाल सिंह का पारा चढ़ गया. उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए विभाग से ब्लैक लिस्ट करने को कहा. वहीं ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत किसी ने फोन पर मेयर रामपाल सिंह से की तो मेयर रामपाल तत्काल मौके पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-छात्र की मौत मामला: चिल्ड्रन होम सोसाइटी के वार्डन और प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेयर का कहना है कि निर्माण कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही ठेकादर पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि जनता के पैसे को भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ने दिया जायेग.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.