ETV Bharat / state

काशीपुर की बाइक नोएडा में बन गई स्कूटी, चालान आने पर मालिक के उड़े होश

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 12:18 PM IST

काशीपुर

काशीपुर में खड़ी बाइक का नोएडा पुलिस ने चालान काट दिया है. काशीपुर के हरदेव सिंह तब हैरान रह गए जब उनकी बाइक के नंबर का ई-चालान उनके घर पहुंचा, लेकिन ई-चालान में उनकी बाइक नहीं बल्कि स्कूटी थी.

काशीपुर: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बाइक चालान का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां काशीपुर में खड़ी एक बाइक का नोएडा में चालान हो गया और उनकी बाइक स्कूटी बन गई. वाहन स्वामी हरदेव सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब नोएडा से ई-चालान काशीपुर उनके पते पर पहुंचा.

दरअसल, अजीतपुर गांव के पास दभौरा मुस्तकम में रहने वाले हरदेव सिंह के पास होंडा की बाइक है. उसका नंबर UK 18E 6061 है. जो चालान नोएडा से हरदेव सिंह के पास आया है, उसमें लिखा है कि 28 दिसंबर 2018 की सुबह 9:35 मिनट 49 सेकंड पर UK 18E 6061 नम्बर की स्कूटी गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा से गुजरी और स्कूटी चालक के पास हेलमेट नहीं था. इसलिए स्कूटी का ऑनलाइन चालान ₹600 शुल्क जमा करना होगा.

काशीपुर की बाइक नोएडा में बनी स्कूटी

पढ़ें- 68 लाख लोगों के नहीं बन पाए गोल्डन कार्ड, प्रशासन की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल

हरदेव सिंह के पास आया ई-चालान इस बात को दर्शाता है कि नोएडा में हरदेव सिंह की बाइक के नंबर की स्कूटी का मिलना प्रथम दृष्टया स्कूटी चोरी की हो सकती है. जिसमें हूबहू हरदेव सिंह के बाइक की नंबर प्लेट लगा दी गई. जब ऑनलाइन चालान हुआ तो वह नम्बर काशीपुर का निकला और पुलिस ने ई-चालान हरदेव सिंह के घर भेज दिया.

हालांकि, पुलिस को अब हकीकत पता चल गया है, काशीपुर पुलिस ने हरदेव सिंह के पास आए ई-चालान को वापस नोएडा भेज दिया है.

Intro:


Summary- काशीपुर की एक बाइक अज्ञात चोरों की मदद से नोएडा में स्कूटी बन गई। जिसका पता काशीपुर के रहने वाले बाइक स्वामी को उस वक्त चला जब उसके पास डाक से नोएडा से चलकर ई चालान काशीपुर उसके पते पर पहुंचा।


एंकर- काशीपुर में बाइक के चालान का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां काशीपुर में खड़ी बाइक का नोएडा में चालान हो गया और जब नोटिस काशीपुर पहुंचा तो बाइक स्वामी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
Body:वीओ- दरअसल अजीतपुर गांव के पास दभौरा मुस्तकम रहने वाले हरदेव सिंह के पास होंडा की बाइक है और उसका नंबर uk 18E 6061 है। अब जो चालान नोएडा से हरदेव सिंह के पास आया है उसमें लिखा है कि 28 सितम्बर की सुबह 9:35 मिनट 49 सेकंड पर यूके 18ई 6061 नम्बर की स्कूटी गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा से गुजरी और स्कूटी चालक के पास न तो लाइसेंस था और ना ही उसने हेलमेट पहना हुआ था। इसलिए स्कूटी का ऑनलाइन चालान ₹600 शुल्क जमा करना होगा।
वीओ- वाहन स्वामी हरदेव के तब पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसकी होंडा की बाइक नोएडा में स्कूटी बन गई, क्योंकि हरदेव सिंह के बाइक के नंबर की ही स्कूटी का नोएडा में चालान हुआ और वह चालान हरदेव सिंह के घर पहुंच गया। अब हरदेव सिंह को यह समझ में नहीं आया कि उसकी बाइक कब नोएडा गई, और कब स्कूटी बन गई??
वीओ- हरदेव सिंह के पास आया चालान इस बात को दर्शाता है कि नोएडा में हरदेव सिंह की बाइक के नंबर की स्कूटी का मिलना प्रथम दृष्टया स्कूटी चोरी की हो सकती है। जिसमें हूबहू हरदेव सिंह के बाइक की नंबर प्लेट लगा दी गई जब ऑनलाइन चालान हुआ तो वह नम्बर काशीपुर का निकला और पुलिस ने चालान हरदेव सिंह के घर भेज दिया । हालांकि अब पुलिस को हकीकत पता चल गई है काशीपुर की लोकल पुलिस ने हरदेव सिंह के पास आए चालान को वापस नोएडा भेज दिया है।
बाइट- हरदेव सिंह, वाहन स्वामीConclusion:
Last Updated :Sep 24, 2019, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.