ETV Bharat / state

रुद्रपुर प्रीत विहार में सड़क हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से मासूम की मौत, जमकर हुआ हंगामा

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 10:17 PM IST

रुद्रपुर के प्रीत विहार में सात साल की मासूम को स्कूल बस ने कुचल दिया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक की जमकर पिटाई की. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच भी धक्का मुक्की हुई. बाद में विधायक के हस्तक्षेप के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ.

Etv Bharat
रुद्रपुर प्रीत विहार में सड़क हादसा

रुद्रपुर प्रीत विहार में सड़क हादसा

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में एक स्कूल बस ने सात साल की मासूम को कुचल दिया. मासूम की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही चालक को घटना स्थल से ले जाने का प्रयास किया गया तो स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. इस दौरान भीड़ और पुलिस फोर्स के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पाच घंटे की मशक्कत बाद मामले को शांत करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए आरोपी चालक और बस को कब्जे में लिया है.

रुद्रपुर के प्रीत विहार फेस-दो में संजीव शर्मा अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं. दंपत्ति सिडकुल की एक कंपनी में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. आज सुबह रोजाना की तरह दंपत्ति मजदूरी करने के लिए घर से निकले ही थे की तभी पीछे से उनकी सात वर्ष की बेटी नेहा खेलते खेलते सड़क पर पहुंच गई. इस बीच डिबडिबा गांव स्थित जीडी गोयनका स्कूली की बस संख्या यूके07पीए 3618 का चालक बस को मोड़ रहा था. बस में परिचालक नहीं होने के कारण पीछे आ रही मासूम को चालक देख नहीं पाया. जिसके कारण मासूम बस की चपेट में आ गई. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- विपक्ष पर फायर हुए राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, 'INDIA' को बताया घमंडिया गठबंधन, संसद गतिरोध पर भी घेरा

घटना के बाद लोगों का पारा चढ़ गया. उन्होंने चालक की पिटाई कर दी. मासूम बच्ची की मौत होने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों का गुस्सा शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ पुलिस की सुनने को तैयार नहीं हुई. इसी बीच पुलिस आरोपी चालक को घटना स्थल से ले जाने लगी, तभी भीड़ ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और लोगो के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

पढ़ें- पल भर में दफ्न हुई 20 जिंदगियां, संभलने का तक नहीं मिला मौका, बेहद खतरनाक था गौराकुंड हादसा

घटना की सूचना पर विधायक शिव अरोरा,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने स्कूल से अनुबंध ट्रांसपोर्टर बंसल ट्रेवल्स के स्वामी से फोन पर वार्ता की. उन्होंने आर्थिक मुआवजा सहित कई बिंदुओं के आश्वासन के बाद मामला शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए आरोपी चालक किच्छा निवासी राजेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर बस सहित कोतवाली ले आई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated :Aug 4, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.