ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का 27 सितंबर को भारत बंद, सफल बनाने की अपील

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:48 PM IST

Khatima Latest News
Khatima Latest News

किसान संगठनों ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान नेता देशभर में भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने खटीमा पहुंचकर किसानों और आम जनता से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की.

खटीमा/रामनगर: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान नेता देश का भ्रमण कर किसानों और आम जनता से भारत बंद के लिए सहयोग मांग रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चन्नी आज सितारगंज पहुंचे. उन्होंने किसानों और आम जनता से 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने की अपील की.

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर माथा टेका और अरदास में शामिल हुए. यूनियन के सदस्यों ने गुरनाम सिंह को सरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कॉर्पोरेट जगत को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. पिछले 10 माह से किसान केंद्र द्वारा किसानों के लिए बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार किसानों की जायज मांगों को मानने को तैयार नहीं हैं.

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का 27 सितंबर को भारत बंद.

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के किसान आंदोलनरत हैं. 27 सितंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसमें हर वर्ग मजदूर, दुकानदार सहित सभी अपना सहयोग करें. चढूनी ने कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण है. सरकार इसको हिंसक बनाना चाहती है, लेकिन किसान हिंसक होने वाले नहीं हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी शांतिपूर्ण ढंग से दें.

पढ़ें- हरदा के बिना शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया दावा

वहीं, रामनगर में देवभूमि व्यापार मंडल के कार्यालय में 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान नेताओं, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने बैठक की. बैठक में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में मौजूद किसान नेताओं ने भी इस बैठक में भाग लिया. बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून व गैस, डीजल-पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि का विरोध किया. साथ ही 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.