ETV Bharat / state

अभिभावकों ने RTE योजनाओं में लगाए फर्जी आय प्रमाण पत्र, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : May 8, 2019, 9:55 PM IST

बीआरसी गदरपुर में आवेदन पत्रों के साथ कुछ फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं. यहां पर करीब चार मामले सामने आए हैं.

गदरपुर तहसील

गदरपुरः इनदिनों आरटीई योजना के तहत गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं. उधर, लेखपाल कार्य बहिष्कार पर हैं. जिससे आय प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. वहीं, आवेदन पत्रों के साथ आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है. ऐसे में आवेदन पत्रों के साथ कई फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाने के मामले भी सामने आ रहे हैं.

जानकारी देते उप शिक्षा खंड अधिकारी रवि मेहता.


जानकारी के मुताबिक बीआरसी गदरपुर में आवेदन पत्रों के साथ कुछ फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं. यहां पर करीब चार मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं कई आवेदन पत्र के साथ संलग्न आय प्रमाण पत्र किसी अन्य के नाम पर जारी है. उधर, फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फर्जी दस्तावेज के मामले सामने आने के बाद अधिकारी सकते में हैं.

ये भी पढ़ेंः पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची केदारनाथ, 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बनेंगे ऐतिहासिक पल के साक्षी

वहीं, मामले पर उप शिक्षा खंड अधिकारी रवि मेहता का कहना है कि आवेदन पत्रों के साथ फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न करने वालों की जांच की जाएगी. दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही कहा कि मामले में प्रमाण पत्र जारी करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर - आरटीई योजनाओ में अभिभावकों ने लगाए फर्जी आय प्रमाण पत्र, प्रशासन ने दिए जाँच के आदेशBody:शिक्षा विभाग ने गरीब परिवार के लिये जारी योजना आरटीई के अंतर्गत गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए इस समय बीआरसी गदरपुर में प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं तो वही इन आवेदन पत्रों के साथ आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता होने के कारण आवेदन पत्र के साथ संलग्न में किए जाते हैं
आय प्रमाण पत्र को लेकर लेखपाल कार्य बहिष्कार पर है और आय प्रमाण पत्र बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही गदरपुर बीआरसी में कुछ फर्जी आय प्रमाण पत्र आवेदनपत्रों के साथ संलग्न कर दिए गए हैं जोकि हमारी टीम पकड़ में आ गए हैं जिसको लेकर आला अधिकारी सकते में हैं आला अधिकारी को कहना है कि इस मामले की जांच कराकर जिन लोगों ने आवेदन पत्रों के साथ फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा एवं जिन कर्मचारियों व अन्य लोगों के द्वारा इन प्रमाण पत्रों को जारी किया गया है उनके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा गदरपुर बीआरसी में ऐसे करीब चार मामले सामने आए हैं जो अभी तक लेखपाल की आईडी में लंबित दिखा रहे हैं और वही प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न है तो वही आय प्रमाण पत्र ऐसा भी मिला है जो जारी तो किसी और के नाम से है लेकिन आवेदन पत्र के साथ में किसी और नाम से सलग्न है ऐसे में जिन लोगो के द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाये गये है वो कुछ भी कहने से बच रहे है
ऐसे में अब देखना होगा की ये फर्जी आय प्रमाण पत्र के मामले में प्रशाशन सिर्फ जाँच करता है या फिर इस प्रकरण में लिप्त कर्मचारियों और अभिभावकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगीConclusion:बाइट रवि मेहता उप शिक्षा खंड अधिकारी गदरपुर
बाइट जेपी गौड़ तहसीलदार गदरपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.