ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी का जलवा, 6 पदकों के साथ बनाया दबदबा - Police Shooting Competition

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 7:44 AM IST

IRB influence in police shooting in Srinagar श्रीनगर फायरिंग रेंज में इन दिनों उत्तराखंड पुलिस की शूटिंग प्रतियोगिता चल रही है. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अब तक आईआरबी का दबदबा रहा है. आईआरबी ने 100 और 200 गज में पदक जीते हैं. पीएसी के शूटर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. आज पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आखिरी दिन है.

police shooting in Srinagar
उत्तराखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता (Photo- ETV Bharat)

श्रीनगर: पुलिस की 20वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता एसएसबी फायरिंग रेंज में चल रही है. प्रतियोगिता में जनपद पुलिस की 7, पीएसी एवं वाहिनियों की 5, एटीएस की 1 समेत कुल 13 टीमों के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने किया. इस मौके पर आईजी करन सिंह नगन्याल ने सभी प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई. मौके पर मुख्य अतिथि आईजी करन सिंह नगन्याल ने कहा कि वेपन्स पुलिस फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग हैं व शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है

उन्होंने कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये. तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है. कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिस के अच्छे शूटर आगे आयेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन करेंगे. इस मौके पर प्रतियोगिता के सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को शस्त्र संचालन में कुशल होना चाहिए. कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.

उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी खेलों की वार्षिक कैलेंडर समय सारणी के अनुसार जनपद एवं वाहिनियां खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी दक्षता, निपुणता एवं खेल भावना का परिचय देते हुये खेलों के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया.

प्रतियोगिता में 100 गज व्यक्तिगत में आईआरबी (इंडिया रिजर्व बटालियन) के सुधीर ने 46 अंकों से बाजी मारी. दूसरा स्थान आईआरबी के नीरज कुमार को मिला. वहीं 100 गज टीम प्रतियोगिता में आईआरबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरा स्थान भी आईआरबी को ही मिला. 200 गज में आईआरबी के कमल ने बाजी मारी वे प्रथम स्थान पर रहे. 200 गज टीम में आईआरबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 46 पीएसी दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गोवा और डीवाई पाटिल ने जीते अपने मैच, सरफराज नहीं कर पाए कमाल, भाई मुशीर का तूफानी शतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.