ETV Bharat / state

खटीमा में इंग्लिश टीचर ने की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, परिजनों ने किया विरोध, स्कूल पर जड़ा ताला

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:06 PM IST

Etv Bharat
टीचर ने की छात्राओं के साथ छेड़छाड़

खटीमा की झनकट ग्राम सभा में जनजाति की छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्कूली छात्राओं ने अंग्रेजी के प्रवक्ता नफीस अहमद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया.

खटीमा: एक कलियुगी शिक्षक द्वारा स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है. स्कूल प्रशासन द्वारा आरोपी शिक्षक नफीस अहमद के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से नाराज पीड़ित छात्राओं के परिजनों और अभिभावक संघ ने इंटर कॉलेज में प्रदर्शन किया. छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. आरोपी शिक्षक पर पहले भी छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है.

उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा की झनकट ग्राम सभा में राजकीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता नफीस अहमद पर जनजाति की छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. कल कक्षा 11 की अंग्रेजी क्लास की छात्राओं ने घर जाकर परिजनों को अध्यापक नफीस अहमद द्वारा उनसे छेड़छाड़ करने की शिकायत की. जिसके बाद परिजनों ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल से छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा. प्रिंसिपल द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज पीड़ित छात्राओं के परिजनों और अभिभावकों द्वारा इंटर कॉलेज में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड का फौलादी 'सिंघम' है ये IPS, नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन

वहीं, इस मामले से आक्रोशित अन्य अभिभावकों ने स्कूल गेट पर ताले जड़ दिए. पुलिस के आने के बाद गेट के ताले खोले गए. मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस और उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट द्वारा परिजनों को समझाया गया. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रिंसिपल के निलंबन के लिए एक पत्र भेजा है. वहीं, इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के अभिभावक ने बताया कि उनकी पुत्री से लगभग 2 महीने पूर्व इस आरोपी शिक्षक नफीस अहमद ने छेड़छाड़ की थी. जिसकी शिकायत उन्होंने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल से की. जिसके बाद ग्राम प्रधान और प्रिंसिपल ने दबाव बनाकर आरोपी शिक्षक के साथ समझौता करा दिया.
पढ़ें- सीएम धामी अचानक पहुंचे आपदा राहत कंट्रोल रूम, बाढ़ बारिश और भूस्खलन का लिया अपडेट, चारधाम यात्रियों को दी ये सलाह

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी शिक्षक द्वारा पूर्व में भी छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले सामने आए थे. जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रिंसिपल द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ समझौता करा दिया गया. कल फिर आरोपी शिक्षक द्वारा जनजाति की छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया. जिसकी सूचना पर आज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचाकर मामले का संज्ञान लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.