ETV Bharat / state

CM Inaugurated Helipad: खटीमा में अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन, CM ने सुनीं जनसमस्याएं

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 3:02 PM IST

Khatima News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा दौरे के तीसरे दिन नगला तराई स्थित अपने घर के पास लोहिया हेड में निर्मित अस्थायी हेलीपैड का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए रवाना हो गए.

CM ने खटीमा में अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन किया.

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिनों तक खटीमा दौरे पर रहे. अपने इस तीन दिवसीय खटीमा दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे. दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को सीएम धामी ने नगला तराई स्थित अपने घर के पास ही सिसैया बंदा बग्गा 54 गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर ने इसी हेलीपैड से देहरादून के लिए उड़ान भरी.

अस्थायी हेलीपैड का निर्माणः ये हेलीपैड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घर के पास लोहिया हेड में बनाया गया है. इस अस्थायी हेलीपैड के उद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने विधिवत पूजा अर्चना की और फिर फीता काटकर हेलीपैड का लोकार्पण किया. हेलीपैड का निर्माण ₹14 लाख 66 हजार की लागत से हुआ है. इस हेलीपैड के निर्माण से मुख्यमंत्री धामी के समय की भी काफी बचत होगी, क्योंकि पहले सीएम अपने घर आने के लिए काफी दूर हेलीपैड पर उतरते थे. ये निर्माण कार्य उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है.
पढ़ें- Handsome CM: पुष्कर सिंह धामी को काला टीका लगाने की मिली सलाह, चुने गए हैं देश के सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री

सीएम ने जनसमस्याओं को भी सुनाः वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने घर पर ही जनसमस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया. सीएम ने मौके पर ही जन समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का सबसे पहले समाधान किया जाए. जनता को अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़े. जिस स्तर की समस्या है उसी स्तर पर उसका निस्तारण हो जाना चाहिए.

Last Updated :Feb 9, 2023, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.