ETV Bharat / state

Handsome CM: पुष्कर सिंह धामी को काला टीका लगाने की मिली सलाह, चुने गए हैं देश के सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 10:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

एक सर्वे में पुष्कर सिंह धामी को देश का सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री चुना गया है. धामी की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री ने उन्हें बधाई दी है. साथ उन्हें नजर लगने से बचने के लिए काला टीका लगाने का कहा है.

पुष्कर सिंह धामी को मिली काला टीका लगाने की सलाह.

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी को देश का सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री चुना गया है. धामी को सबसे हैंडसम सीएम चुने जाने पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उन्हें बधाई दी है. महाराज ने कहा सीएम धामी को काला टीका जरूर लगाना चाहिए, कहीं उन्हें नजर न लग जाए. मैं चाहूंगा कि उनकी नजर उतारी जाए.

सतपाल महाराज ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गौरव और फक्र की बात है. आपको पता होगा कि देवभूमि में जो पहाड़ों के रहने वाले लोग होते हैं, वह देवता समान और बहुत सुंदर होते हैं. बता दें कि एक सर्वे में देश के चार मुख्यमंत्रियों में से सीएम पुष्कर सिंह धामी को देश के सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री का खिताब मिला है.

यह सर्वे 4 मुख्यमंत्रियों के बीच करवाया था. इस सर्वे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नाम शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: यात्रा मार्ग पर रखा जाएगा पशुओं का ध्यान, होंगे ये कड़े नियम, मंत्री बोले- गलतियों से ले रहे सबक

इनमें से मुख्यमंत्री धामी को 38 प्रतिशत वोट मिले और वे पहले स्थान पर रहे. जबकि गोवा के मुख्यमंत्री 32 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी 20 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मात्र 10 प्रतिशत वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे.

गौरतलब है कि एक सर्वे ने मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल करने से पहले आम जनता की राय ली थी. इस सर्वे में करीब 20 हजार लोगों ने देश के 4 मुख्यमंत्रियों के नाम कर सुझाव दिया था. यह सर्वे ट्विटर पर कराया गया था. करीब 23 हजार लोगों ने सीएम धामी को अपनी पहली पसंद बताया. सीएम धामी को वोट मिलने के पीछे उनकी शांत और सरल छवि मानी जा रही है.

Last Updated :Feb 8, 2023, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.