ETV Bharat / state

फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे पाई नौकरी, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:06 PM IST

किच्छा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत एक शिक्षक के खिलाफ फर्जी प्रमाण-पत्र के जरिए नौकरी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शिक्षक का नाम मंसूर अहमद है.

rudrapur news
कोतवाली किच्छा

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी करने का मामला सामने आया है. मामले में उर्दू विषय के सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत एक शिक्षक के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते कोतवाल उमेश मलिक.

बता दें कि फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे अध्यापकों के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में उप शिक्षा अधिकारी ने किच्छा कोतवाली में एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि मंसूर अहमद निवासी लाइन नंबर 15 आजाद नगर हल्द्वानी का रहने वाला है. उनकी पहली नियुक्ति बेसिक शिक्षा अधिकारी नैनीताल के आदेश पर बीते सितंबर 2019 को सहायक अध्यापक पद पर हुई थी. जिसके बाद उनकी नियुक्ति राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोगाव में सहायक अध्यापक उर्दू के पद कर दी गई थी. जब विभाग ने उनके प्रपत्रों की जांच के सत्यापन के लिए बरेली भेजा तो इंटर के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए.

ये भी पढ़ेंः अरुण शौरी के खिलाफ CBI कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश

वहीं, इस मामले में शिक्षक को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन आरोपी शिक्षक के पक्ष से संतुष्ट न होने के बाद उन्हें बीते 13 जुलाई 2020 को बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद उप शिक्षा अधिकारी गुजन अमरोही ने किच्छा कोतवाली में तहरीर सौंपी. मामले में किच्छा कोतवाली ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ 420, 467, 468 और 471 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि उप शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में टीम की ओर से जांच की जा रही है.

Last Updated :Sep 17, 2020, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.