ETV Bharat / state

रसोई का डिजाइन देख आग बबूला हुई पत्नी, भाई को बुला पति को पिटवाया, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा - Dispute Between Husband and Wife

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 9:44 PM IST

Updated : May 23, 2024, 10:00 PM IST

Dispute Between Husband and Wife अल्मोड़ा में पति-पत्नी के बीच मामूली तकरार थाने तक पहुंच गया. थाने में भी दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. पुलिस ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ही नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की है.

Dispute Between Husband and Wife
पति-पत्नी के बीच हुई तकरार थाने तक पहुंची (PHOTO-ETV BHARAT)

अल्मोड़ा: नगर के औढ़खोला मोहल्ले में पति-पत्नी के बीच का तकरार पुलिस तक पहुंच गया. पत्नी ने अपने पति और सास के खिलाफ मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया जबकि पति ने अपनी पत्नी और साले पर उसके और उसकी मां से मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप लगाया. पुलिस के समझाने के बाद भी जब दोनों पक्ष नहीं माने तो अल्मोड़ा थाने में दोनों की तहरीर पर दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस के मुताबिक, धारानौला के औढ़ाखोला निवासी पंकज कुमार का विवाह 25 नवंबर 2018 को स्वेती दत्त के साथ हुआ था. पंकज कुमार ने तहरीर में बताया कि रात खाना खाते समय उसकी पत्नी स्वेती से रसोई निर्माण के डिजाइन को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान गुस्से में स्वेती ने पंकज की टी शर्ट का कॉलर पकड़कर फाड़ दिया. जब मां ने रोकने की कोशिश की तो स्वेती ने मां के दाहिने हाथ को नाखून से नोच डाला. इसके बाद गुस्से में अपना फोन लेकर घर से बाहर चली गई.

पंकज ने बताया कि, कुछ देर बाद पत्नी के भाई अमित दत्त का फोन आया. पंकज ने फोन नहीं उठाया तो व्हाट्सएप पर गाली गलौज भरे मैसेज करने लगा. इसके कुछ देर बाद धारानौला चौकी से फोन कर मुझे बुलाया गया. जब वहां गया तो वहां पर पहले से ही मेरी पत्नी, मेरी सास, ससुर और साली पूजा और उसका पति मौजूद थे. इस दौरान चौकी पर भी पत्नी ने अभद्रता की. इस दौरान पुलिस वालों ने भी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और मायके चली गई. इसके बाद मेरी पत्नी के भाई अमित दत्त ने मुझे व्हाट्सएप पर दोबारा मैसेज किया कि अच्छा ठीक है, 15 लाख डाल दूंगा दो तीन दिन में, परेशान मत करना. इससे ज्यादा दहेज नहीं दे पाएंगे.

पंकज कुमार ने आरोप लगाया कि, दहेज और घरेलू हिंसा के मामले में पत्नी स्वेती फंसाना चाहती है. पुलिस ने पति पंकज की तहरीर पर उसकी पत्नी और साले के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 427, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

वहीं दूसरी तरफ पत्नी स्वेती दत्त ने भी पति पंकज कुमार और सास पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात कही है. पत्नी स्वेती दत्त की तहरीर पर पुलिस ने पति पंकज और उसकी सास के खिलाफ 498A, 323, 504, 506 और आईपीसी दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला पंजीकृत किया है.

पुलिस के अनुसार, दोनों को समझाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था. जिसके बाद दोनों की ओर मिली तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून पुलिस ने दो टूर ऑपरेटरों को किया अरेस्ट, चारधाम यात्रियों के साथ की थी ठगी

Last Updated : May 23, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.