ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया काशीपुर CO का घेराव

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:26 PM IST

बागेश्वर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सीओ का घेराव किया.

Kundeshwari Police Outpost
ग्रामीणों ने किया काशीपुर सीओ का घेराव

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में लक्ष्मीपुर रोड जगतपुर में तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने बाइक सवार की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को काशीपुर सीओ का घेराव किया. वहीं, सीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.

बता दें कि कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के शिवनगर मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. पुलिस को दी तहरीर में मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई वेदराम मोटरसाइकिल (UK 18B 6230) से शिव नगर रोड से होते हुए घर जा रहा था. इसी दौरान मोड पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का साइड का डाला खुला हुआ था. ट्रॉली का डाला वेदराम के सिर पर लगा, जिस कारण वेदराम सड़क पर गिर गया. सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण उसका काफी खून बह गया.

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन में काशीपुर राजकीय अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, युवक की मौत से नारा परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के कार्यालय पहुंच कर घेराव किया.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद

ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जब मृतक के परिजन और ग्रामीण कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पहुंचे तो, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. जिसकी शिकायत लेकर आज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सीओ वीर सिंह के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं, मृतक के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को पहले सीओ ऑफिस ले गए. उसके बाद शव को लेकर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण काशीपुर कोतवाली पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी भनक लगी कि पुलिस आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को कोतवाली लेकर आई है. परिजन भड़क गए और ड्राइवर के साथ मारपीट की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर को बमुश्किल परिजनों और ग्रामीणों से बचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.