ETV Bharat / state

आपदा से उत्तराखंड को 5 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान, CM धामी ने की जन सहयोग की अपील

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:29 PM IST

rudrpru
रुद्रपुर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड आपदा में करीब 5 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन सामने आया है. सीएम धामी ने आपदा की घड़ी में विभिन्न संगठनों और सक्षम लोगों से सहयोग करने की अपील की है.

रुद्रपुर: कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में तीन दिन की बारिश थमने के बाद जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने इलाके का निरीक्षण किया.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस आपदा में प्रदेश भर में करीब 5 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आकलन करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने आपदा की घड़ी में विभिन्न संगठनों और सक्षम लोगों से सहयोग करने की अपील की है.

आपदा से उत्तराखंड को 5 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान.

ये भी पढ़ेंः आसमानी आफत में अब तक 46 लोगों की मौत, 11 लापता, हेल्पलाइन नंबर जारी

किसानों के नुकसान की होगी भरपाईः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के हुए नुकसान का आकलन करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा. कुमाऊं मंडल के आपदा कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया. सीएम धामी के साथ निरीक्षण के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट डॉ. मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री यतीश्वरानंद, विधायक राजेश शुक्ला समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

जन सहयोग की अपीलः सीएम धामी ने कहा कि सरकार के सभी मंत्री, संगठन के कार्यकर्ता राहत बचाव में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश को इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है. सीएम धामी ने सक्षम लोगों से सहयोग करने की अपील की है. सीएम धामी ने कहा कि क्षेत्र में NDRF, SDRF और वायु सेना की टीम लगातार राहत-बचाव का काम कर रही है. लोगों को राहत सामग्री बांटी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कोसी में बह गए चुकुम गांव के 2 दर्जन घर, 50 जिंदगियां जंगल में फंसी, मौके पर पहुंचा ETV BHARAT

रेस्क्यू में लगे सेना के 3 हेलीकॉप्टरः सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. आपदा से संपर्क मार्ग, बिजली लाइन, संचार सेवा ध्वस्त हो गई है. हालांकि टीम व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है. चार धाम यात्रा शुरू कर दी गई है.

नैनीताल का इतना नुकसान: उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. लगातार हो रही बारिश से नैनीताल जिले में भारी नुकसान हुआ है. आपदा के कारण जिले में 30 लोगों की जान चली गई है. शवों को रिकवर किया जा रहा है. डीएम नैनीताल के मुताबिक नैनीताल जिले में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसमें करीब 34 से 35 करोड़ का नुकसान हुआ है. मृतकों में तीन लोग बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं, जिनका पोस्टमॉर्टम कर शवों को दिल्ली भेजा जा रहा है. ओखलकांडा में 7 लोगों के दबे होने की आशंका है. इसको देखते हुए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Last Updated :Oct 20, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.