ETV Bharat / state

830 आरएल मीटर पहुंचा टिहरी झील का जलस्तर, बिजली उत्पादन में हुई बढ़ोत्तरी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 11:45 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Tehri lake water level increased टिहरी झील का पानी 830 आरएल मीटर के करीब पहुंच चुका है. इससे बिजली उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो रही है. जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी को देखकर टीएचसीडी के अधिकारियों में खुशी की लहर है.

830 आरएल मीटर पहुंचा टिहरी झील का जलस्तर

टिहरी: टिहरी झील का जलस्तर 830 आरएल मीटर के करीब पहुंच चुका है. बिजली उत्पादन में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों में खुशी की लहर है. साथ ही टिहरी बांध देखने आ रहे पर्यटकों ने टिहरी डैम की बनावट को लेकर टिहरी बांध बनाने वाले इंजीनियर और अधिकारियों की तारीफ की है.

Tehri lake water level increased in 830L meter
830 आरएल मीटर पहुंचा टिहरी झील का पानी

टिहरी बांध परियोजना को देखने के लिए रांची से आए पर्यटकों ने टिहरी बांध को देखकर कहा कि टिहरी बांध बनाने वाले इंजीनियरों का कार्य तारीफ करने योग्य है, जिन्होंने ऐसा बांध बनाया है. जिसमें इतना पानी भरा है. टिहरी बांध एशिया के सबसे ऊंचे बांधों में शुमार है. उन्होंने कहा कि टिहरी बांध परियोजना देखने में बहुत ही सुंदर लग रही है. यही कारण है कि पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं.

Tehri lake water level increased in 830L meter
टिहरी झील का पानी बढ़ने से बिजली उत्पादन में बढ़ोत्तरी

पर्यटकों ने कहा कि जितनी ज्यादा छोटी-छोटी परियोजनाएं बनाई जाएंगी, उतना ही देश के लिए अच्छा है, क्योंकि छोटी-छोटी परियोजनाओं को बनाने और उन्हें स्थापित करने में समस्या नहीं आएगी. साथ ही छोटी परियोजनाओं के बनाने से नुकसान भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में हो रही बारिश से टिहरी झील का बढ़ा जलस्तर, बिजली उत्पादन में भी हो रही बढ़ोतरी

वहीं टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने की अनुमति उत्तराखंड सरकार से 830 आरएल मीटर तक दी गई है और हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहे हैं. टिहरी बांध से जो भी बिजली का उत्पादन होता है, उसे डिमांड के अनुसार नौ राज्यों को दी जाती है.

ये भी पढ़ें: टिहरी डैम से बदल रही भौगोलिक स्थिति, नजदीक आ रहे पहाड़, मूवमेंट ने बढ़ाई ग्रामीणों की बेचैनी

Last Updated :Oct 11, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.