ETV Bharat / state

जेल से छूटते ही फिर सक्रिय हुई महिला तस्कर, 78 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार - Smack Recovered In Dehradun

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 19, 2024, 4:23 PM IST

Smack Recovered In Dehradun एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने थाना डोईवाला पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्रवाई की है. जिसके तहत एक महिला तस्कर को 259 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. महिला तस्कर स्मैक को बरेली से सीधे देहरादून सप्लाई कर रही थी.

Smack Recovered In Dehradun
कॉन्सेप्ट इमेज (फोटो- ETV Bharat)

देहरादून: राजधानी में बरेली से नशा तस्करी करने वाली महिला को डोईवाला क्षेत्र से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर के कब्जे से 259 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 78 लाख रुपए बताई जा रही है. बहरहाल महिला तस्कर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. महिला तस्कर स्मैक को बरेली से लेकर आई थी.

बरेली की मूल निवासी है महिला तस्कर: महिला तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से बरेली (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है. वहीं से वह बड़े ड्रग डीलरों से संपर्क में आई और पिछले 5–6 साल से डोईवाला के कुडकवाला क्षेत्र में रह रही है. इसके बाद आरोपी महिला बरेली से यहां स्मैक सप्लाई करने का काम करने लगी. महिला तस्कर ने बताया कि कुडकवाला क्षेत्र में उसने अपना एक मकान भी बना लिया है, जहां से वह डोईवाला क्षेत्र में स्मैक को अपने पैडलरों के माध्यम से बेचती है.

महिला तस्कर का बड़े ड्रग्स डीलरों से था संपर्क: एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि महिला तस्कर ने पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी दी है, जो महिला तस्कर से स्मैक खरीदकर स्कूली बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें नशे के दलदल में धकेलने के लिए बेचा करते थे. उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा सामने आए सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है. इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला तस्कर पहले भी ड्रग तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है और उसके कई बड़े ड्रग्स डीलरों से संपर्क भी हैं. उन्होंने कहा कि महिला तस्कर जमानत में आने का बाद फिर ड्रग तस्करी में शामिल हो गई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.