ETV Bharat / state

नरेंद्रनगर में मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री NH 94 बंद, हजारों लोग फंसे

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 9:08 PM IST

Tehri
टिहरी

टिहरी के नरेंद्रनगर के पास भारी मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से हजारों यात्री फंस गए हैं. फिलहाल जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.

टिहरीः ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 के तहत नरेंद्र नगर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास भारी मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से ऋषिकेश से टिहरी एवं चंबा जाने वाले लोग बीच रास्ते में फंस गए हैं. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.

बता दें कि इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह मलबा एवं बोल्डर आने की घटनाएं बढ़ गई है. इसी के तहत गुरुवार शाम 6 बजे करीब ऋषिकेश गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 पर नरेंद्र नगर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. मार्ग बंद होने से दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं. जानकारी के तहत इस बीच कुछ मरीज भी फंस गए हैं. हालांकि गनीमत रही है इस बीच कोई गाड़ी या यात्री इस मलबे के बीच नहीं आया.

मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री NH 94 बंद.

वहीं मौके पर एक जेसीबी मशीन पहुंच चुकी है. धीरे-धीरे मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. हालांकि जानकारी के मुताबिक मलबा हटाने में अभी 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ऑल वेदर रोड पर डेंजर जोन बढ़ गए हैं. आए दिन यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः थल-मुनस्यारी मार्ग पर जान हथेली पर रखकर हो रही यात्रा, 10 हजार आबादी का संपर्क कटा

डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षणः टिहरी में भारी बारिश के बीच नरेंद्रनगर के अंतर्गत पिपलेथ गांव के 4 परिवारों के आवासीय भवनों में आंशिक दरार आने के कारण उनके विस्थापन के मामले पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया. प्रभावितों का कहना है कि गांव के नीचे बने मोटर मार्ग के कारण भवनों में ऐसा हुआ है. जबकि लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मोटर मार्ग गांव से नीचे काफी दूरी है.

वहीं मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार के विस्पोटकों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. गांव का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत मोटर मार्ग पर पहुंचते ही जिलाधिकारी ने पाया कि गांव के ठीक नीचे मोटर मार्ग पर पानी रिसाव हो रहा था. जिसपर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को गांव का एक सप्ताह के भीतर भू-वैज्ञानिक सर्वे करवाने के निर्देश दिए हैं. ताकि भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के विस्थापन को लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके.

Last Updated :Jul 29, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.