ETV Bharat / state

टिहरी डैम के चारों टरबाइन से हो रहा 24 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन, जगमगा रहे ये राज्य

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 6:37 PM IST

Tehri Dam
टिहरी डैम

अक्सर बरसात के मौसम में सिल्ट जमा होने की वजह से डैम से बिजली उत्पादन कम हो जाता है, लेकिन टिहरी डैम के मामले में ऐसा नहीं है. बरसात में टिहरी डैम को पूरे क्षमता में चलाया जाता है. जिससे विभिन्न राज्यों में बिजली की खपत पूरी होती है. इस बार भी टिहरी डैम की चारों टरबाइनों को चलाया जा रहा है. जिससे बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़कर 24 मिलियन यूनिट हो गई है.

टिहरी डैम से 24 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन

टिहरीः भले ही सूबे में बारिश से तबाही मची हो, लेकिन टिहरी डैम के लिए खुशखबरी लाई है. बारिश की वजह से टिहरी झील लबालब भरा हुआ है. यही वजह है कि डैम के चारों टरबाइन चल रही है. जिससे बिजली के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. डैम से पैदा बिजली को नॉर्दन ग्रिड पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत उत्तराखंड को दी जा रही है.

बता दें कि मॉनूसन सीजन में जल विद्युत परियोजनाओं में सिल्ट आने के चलते बिजली उत्पादन प्रभावित हो जाती है. कई बार सिल्ट के कारण बिजली उत्पादन बंद करना पड़ता है. ऐसे में नॉर्दन ग्रिड को अतिरिक्त बिजली की जरूरत पड़ती है. टिहरी बांध परियोजना में सिल्ट की किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. यह बांध योजना सिल्ट फ्री है. जिसमें सिल्ट का कोई असर नहीं पड़ता. ऐसे में नॉर्दन ग्रिड अब बिजली आपूर्ति के लिए टिहरी डैम निर्भर है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी डैम मूसलाधार बारिश में टिहरी बांध बचाता है लाखों लोगों की जान, जानें कैसे

वहीं, नॉर्दन ग्रिड ने टीएचडीसी से अतिरिक्त बिजली की डिमांड की है. इसके बाद टीएचडीसी प्रबंधन की ओर से बिजली उत्पादन बढ़ा दिया गया है. अब तक नॉर्दन ग्रिड को 10 मिलियन यूनिट बिजली सप्लाई की जाती थी. जिसे बढ़ाकर 25 मिलियन यूनिट कर दिया गया है. इसके अलावा इन दिनों टिहरी डैम से पूरे क्षमता पर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.

Tehri Dam
टिहरी डैम में बिजली उत्पादन बढ़ा

नॉर्दन ग्रिड की डिमांड के चलते 24 जुलाई तक टिहरी बांध से होने वाले 10 मिलियन यूनिट उत्पादन को 25 जुलाई से बढ़ाकर 24 से 25 मिलियन यूनिट प्रतिदिन कर दिया गया है. बरसात में टिहरी बांध परियोजना से इसी मात्रा में बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है. वहीं, टिहरी झील का जलस्तर 815 आरएल मीटर (रिजर्व लेवल) पहुंच गया है.

पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो 25 और 26 जुलाई को 23 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था. वहीं, 27 और 28 जुलाई को 23 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ. जबकि, 27 जुलाई को 24 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ. 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को 25 मिलियन यूनिट बिजली पैदा हुई. अभी चारों टरबाइन पूरे तरीके से चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः टिहरी डैम से मैदानी इलाकों को नहीं बाढ़ का खतरा, आपदा को नियंत्रित करता है बांध- अधिशासी निदेशक जोशी

टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि इन दिनों टिहरी झील का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. ऐसे में नॉर्दन ग्रिड ने टीएचडीसी से अतिरिक्त बिजली की डिमांड की है. जिसे पूरा करने के लिए इन दिनों पूरी क्षमता के साथ बिजली उत्पादन के लिए चारों टरबाइन चलाई जा रही है. पहले 10 मिलियन यूनिट की प्रतिदिन आपूर्ति की जा रही थी. जिसे बढ़ाकर अब 25 मिलियन यूनिट प्रतिदिन किया गया है.

Tehri Dam
टिहरी डैम के चारों तरबाइन से बिजली उत्पादन

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने 830 आरएल मीटर तक टिहरी झील को भरने की अनुमति दी है. इस बार उनका टारगेट है कि 830 आरएल मीटर तक झील का पानी भरा जाएगा. ऊपरी इलाकों में बादल फटने या भारी मात्रा में पानी आता है तो उसे टिहरी झील में रोककर एब्जॉर्ब किया जाता है. इस बार पानी ज्यादा आया है तो चारों टरबाइन को फुल कैपेसिटी में चलाई जा रही है.

Last Updated :Aug 2, 2023, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.