ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा में मेडिकल सेवाएं नहीं देगा सिक्स सिग्मा, जानें क्या है कारण

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:27 PM IST

केदारनाथ यात्रा में इस बार सिक्स सिग्मा अपनी सेवाएं नहीं देगा. सिक्स सिग्मा ने व्यवस्थाएं नहीं मिलने के कारण इस बार केदारनाथ में सेवाएं देने से इंकार किया है.केदारनाथ में केवल हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा के लिए सिक्स सिग्मा सुविधा देगा.

Etv Bharat
केदारनाथ यात्रा में मेडिकल सेवाएं नहीं देगा सिक्स सिग्मा

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आपदा की त्रासदी से जन्मी सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस इस बार केदारनाथ यात्रा में सेवाएं नहीं देगी. जिसके कारण धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सिक्स सिग्मा के बिना केदार में स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना करना भी कठिन है. इस साल सिक्स सिग्मा मुख्य तौर से बदरीनाथ, हेमकुंड व रुद्रनाथ में अपनी मेडिकल सेवा प्रदान करेगा. साथ ही केदार में सिक्स सिग्मा की सिर्फ हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा ही यात्रियों को मिल पाएगी.

सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के स्वास्थ्य निदेशक डाॅ प्रदीप भारद्वाज ने चारधाम यात्रा में मेडिकल सर्विस दिए जाने के विषय में बताया जब भी कोई शिव भक्त केदारनाथ धाम पर आता है, तो वह शिव के साथ-साथ बेहतर मेडिकल सर्विस के लिए सिक्स सिग्मा को भी ढूंढ़ता है. मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य सेवा देने के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है. उन्हें विश्वास होता था कि यदि केदार बाबा के धाम पर हमें कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होगी तो सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम सजीव मुस्कराहट के साथ सामने खड़ी मिलेगी. उनकी समस्या का निवारण कर यात्रा को पूर्ण करने में सहायता देगी.

प्रदीप भारद्वाज ने बताया केदारनाथ धाम की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि जहां पर हर समय बर्फीली हवाएं चलती रहती हैं. वहां का तापमान भी शून्य डिग्री से नीचे रहता है, जिस कारण देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु कम समय में मौसम के अनुरूप ढल नहीं पाते हैं. उन्हें अधिक ऊंचाई होने के कारण कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम का केदार यात्रा में ना होना, आगामी यात्रा के लिए मुश्किलों भरा सफर हो सकता है. 2018 से केदारनाथ में मेडिकल सर्विस दे रही सिक्स सिग्मा की टीम को सेवाओं के संचालन में शासन-प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता रहा है. इसी कारण से केदार में होने वाली मौतों के आंकडे़ को कम करने में सफलता मिली है. बीते वर्ष मिले अनुभव को देखते हुए मेडिकल टीम ने केदार यात्रा 2023 में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं देने का मन बनाया है.

पढे़ं- उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में पलटी पैसेंजर से भरी बस, हलक में अटकी 27 यात्रियों की जान

उत्तराखंड पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 3 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी, लेकिन, इस वर्ष अब तक लाखों लोग होटलों में बुकिंग करा चुके हैं. इसके अलावा यात्रा काल के शुरुआती दो महीने के लिए जीएमवीएन के सभी गेस्ट हाउस की बुकिंग फुल हो चुकी है. केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग भी अगले एक महीने के लिए फुल हो चुकी है. इन आंकड़ों को देखते हुए यहीं अंदाजा लगाया जा सकता है इस बार उत्तराखंड में लाखों लोग घूमने के लिए आने वाले हैं. इस साल भारी यात्रा होने की उम्मीद, यह दर्शाती है कि 2023 यात्रा में बिना सिक्स सिग्मा के अधिक घटनाएं हो सकती हैं. आम से लेकर खास तक को निःशुल्क मेडिकल सेवा प्रदान करने वाली सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम द्वारा चारधाम यात्रा और दूसरी धार्मिक यात्राओं में अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को मेडिकल सर्विस दे चुकी है, जिसकी तारीफ स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी करते हैं.

पढे़ं- गोवा घूमने आई डच युवती से दुष्कर्म का प्रयास, रिसॉर्ट में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक गिरफ्तार

व्यवस्थाएं नहीं मिलने से सेवाएं देने से किया इंकार: सिक्स सिग्मा की टीम को टैंट में मेडिकल कैंप लगाने को कहा जा रहा है. इस स्थिति में सिक्स सिग्मा केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं देना नहीं चाहती है. पिछले सालों तक जो भवन सिक्स सिग्मा को दिया गया था, वह अब तोड़ दिया गया है. यहां पर तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासीय भवन बनाए जाने हैं. सिक्स सिग्मा की टीम को व्यवस्थाएं नहीं मिलने से यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं देना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में उन्होंने केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं देने से इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.