ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में पलटी पैसेंजर से भरी बस, हलक में अटकी 27 यात्रियों की जान

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:28 PM IST

उत्तराखंड के रामनगर में टेड़ा बरसाती नाला लोगों के आफत लेकर आया. शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद टेड़ा बरसाती नाला उफान पर है. आज इस नाले में एक बस फंस गई. कई देर तक बस सवार यात्रियों की जान हलक में अटकी रही. यात्रियों को सकुशल निकाला गया. जिसके बाद बस नाले में पलट गई.

Bus full of passengers stuck in Ramnagar rain drain of Uttarakhand
रामनगर के उफनते बरसाती नाले में फंसी यात्रियों से भरी बस

उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में फंसी पैसेंजर से भरी बस

रामनगर: उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में आज सुबह से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इस समय हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं, कई जगहों में बारिश ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं. ऐसा ही कुछ हाल रामनगर का है. यहां भारी बारिश के बाद रामनगर के टेड़ा बरसाती नाला उफान पर आ गया. इस दौरान यात्रियों से भरी एक बस नाले में फंस गई. बमुश्किल लोगों ने किसी तरह यात्रियों की जान बचाई.

उत्तराखंड के रामनगर में बरसाती नाले में फंसी पैसेंजर से भरी बस

बता दें शुक्रवार को हुई अचानक तेज बारिश के बाद रामनगर के आसपास के सभी बरसाती नाले पूरी तरह उफान पर हैं. बरसाती नाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर रामनगर से यात्रियों को लेकर डॉन परेवा जा रही बस तिलमठ महादेव मंदिर के समीप स्थित बरसाती नाले में फंस गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि बस बहने लगी. इस दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.

पढें- उत्तराखंड में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी, पहाड़ियों पर गिरी बर्फ

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. जिसके बाद बस सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया बस में 27 यात्री सवार थे. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.