ETV Bharat / state

बीजेपी-कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बना रुद्रप्रयाग का 'रण', अपनों ने ही छोड़ा 'हाथ' का साथ

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 3:47 PM IST

रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के लिए इस बार का चुनाव काफी अहम होने जा रहा है. यही कारण है कि बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की. कांग्रेस के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी ही इस बार चुनौती खड़ी कर सकते हैं. कंडारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में यहां की चुनावी जंग काफी दिलचस्प होने वाली है.

rudraprayag-assembly-seat-battle-is-going-to-be-interesting-for-bjp-congress
बीजेपी-कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बना रुद्रप्रयाग का 'रण'

रुद्रप्रयाग: रुद्रनगरी इस बार विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. बीजेपी की ओर से जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रुद्रप्रयाग दौरे ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वहीं , कांग्रेस के लिए यहां मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी के बगावती तेवरों ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. साथ ही कांग्रेस का धड़ा कंडारी के लिये काम कर रहा है. जिससे कांग्रेस इस लड़ाई में पिछड़ती दिखाई दे रही है.

बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय नेताओं ने कमान संभाल ली है. केन्द्रीय गृह मंत्री इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमले किए. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से केदारनाथ धाम में कराये गये कार्यों को भी खूब गिनाया. रुद्रप्रयाग विधानसभा से अधिक फोकस अमित शाह का केदारनाथ विधानसभा पर रहा. पहली बार गृहमंत्री अमित शाह के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी दिखाई दी.

पढ़ें- बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

देखा जाए तो अमित शाह के दौरे से भाजपा को रुद्रप्रयाग की दो और चमोली की तीन विधानसभा सीटों पर इसका लाभ मिल सकता है. केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों पर केन्द्र सरकार ने अरबों रुपये खर्च किये हैं. ऐसे में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व की शाखा भी यहां से जुड़ी हुई है. दो विधानसभा वाले रुद्रप्रयाग जिले में भाजपा की स्थिति थोड़ा कमजोर लग रही है. ऐसे में स्वयं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग से चुनाव प्रचार किया.

केदारनाथ में हो रहे कार्यों के दम पर भाजपा चुनावी मैदान में उतरी है. केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत कार्य होने हैं. जिसे लेकर भी अमित शाह ने जनता के बीच चुनावी प्रचार किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने लगभग एक घंटे तक पूर्व सैनिकों, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और दलित समाज के लोगों को संबोधित किया.

अपने संबोधन में केन्द्र सरकार की नीतियों और योजनाओं का जमकर प्रचार-प्रसार किया. वहीं कांग्रेस पर हमला करने से भी नहीं चूके. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर अमित शाह ने जमकर हमला बोला. कुल मिलाकर देखा जाए तो अब रुद्रप्रयाग की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को हरहाल में जीत हासिल करनी होगी.

पढ़ें- हल्द्वानी में हरीश रावत ने तली जलेबी, देखें VIDEO

कांग्रेस के लिए भी राह नहीं आसान: रुद्रप्रयाग में कांग्रेस में भी जमकर बगावत हो रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय पर निर्दलीय नामांकन कराकर कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध बिगुल फूंक दिया है. कंडारी के निर्दलीय चुनावी मैदान में कूदने से जहां कांग्रेस को झटका लगा है.

वहीं भाजपा और उत्तराखण्ड क्रांति दल को इसका लाभ मिला है. कांग्रेस का एक बड़ा खेमा मातबर सिंह कंडारी के लिये कार्य कर रहा है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी को मनाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. अगर कंडारी अपना नाम वापस नहीं लेते हैं तो कांग्रेस का खेल बिगड़ने की पूरी संभावनाएं हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कंडारी और उनके समर्थकों ने गांव-गांव में चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. कंडारी रुद्रप्रयाग के पुराने खिलाड़ी रह चुके हैं. भाजपा और कांग्रेस में उनके लोग आज भी मौजूद हैं.

Last Updated :Jan 30, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.