ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौत, तीन घायल

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 5:08 PM IST

जिले में बारिश का कहर (rudraprayag heavy rain) जारी है. केदारनाथ हाईवे (Rudraprayag Kedarnath Highway) पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौके पर ही मौत (Rudraprayag devotee dies) हो गई है, जबकि तीन यात्री घायल हो गए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घायलों का स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग में उपचार चल रहा है.

Rudraprayag Kedarnath Highway
पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौत

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे (Rudraprayag Kedarnath Highway) पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौके पर ही मौत (Rudraprayag devotee dies) हो गई है, जबकि तीन यात्री घायल हो गए. सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो दिन के भीतर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पत्थर गिरने की यह दूसरी घटना है.

जिले में बारिश का कहर (rudraprayag heavy rain) जारी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग द्वारा जिला आपातकालीन प्रचालन केंद्र को घटना की सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन व्यक्ति घायल हो गए. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया.

पत्थर गिरने से एक यात्री की मौत

पढ़ें-गौरीकुंड में बारिश की तबाही! दुकानों में घुसा पानी, देखें वीडियो

एसडीआरएफ टीम द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. दुर्घटना में राजस्थान बांसवाड़ा निवासी जयंती लाल खेतरा (50) की मृत्यु हो गई. जबकि मयूरी (30) पत्नी धर्मेंद्र, अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह(59)पुत्र मीर सिंह निवासी सुरहती, हरियाणा तथा विकास (20) पुत्र वीरचंद्र नेपाल घायल हो गए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घायलों का स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग में उपचार चल रहा है.

बारिश से बढ़ी लोगों की परेशानियां: जिले में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. पहली ही बरसात में व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी हैं. बरसात के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ तो केदारनाथ हाईवे नौलापानी में सुबह से बंद पड़ा है. हजारों यात्री और स्थानीय लोग हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित होने लगी है. यात्री समय पर केदारनाथ के अलावा अन्य धामों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है और नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गये हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से त्राहिमाम, जलमग्न हुई हरिद्वार की सड़कें

आकाशीय बिजली गिरने से दुधारू भैंस व गाय की मौत: विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत घिमतोली के राजस्व ग्राम स्वांरी ग्वांस में आकाशीय बिजली की तरंगें गिरने से गौशाला में बंधी दुधारू भैंस व गाय की मौत हो गयी है. क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी है. तहसील प्रशासन रुद्रप्रयाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया. क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग चार बजे क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की जोरदार आवाज आने से ग्रामीणों में भय बना रहा तथा आकाशीय बिजली के तरंगें स्वांरी निवासी प्रभा देवी की गौशाला में घुसने से दुधारू भैंस व गाय की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है.

तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया तथा पशुपालन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. प्रधान बसंती नेगी ने बताया कि प्रभा देवी के पति गुड्डू लाल की कुछ माह पूर्व आकस्मिक मौत हो गयी थी और अब मवेशियों की मौत होने से परिवार के सामने दो जून रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.