ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर जमकर हो रही शराब की तस्करी! पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 6:06 PM IST

2 smugglers arrested in Rudraprayag चौकी फाटा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 युवकों को 15 पेटी (180 बोतल) चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाले वाहन को भी सीज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के तीसरे चरण की यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. स्थानीय स्तर के शराब माफिया किसी तरह से यात्रा पड़ावों तक शराब पहुंचाने की कोशिशों में जुटें हैं, जबकि बाहरी प्रदेशों के शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. ये लोग महंगी कारों में अवैध शराब पहुंचाने में पूरी मशक्कत कर रहे हैं. यहां तक की ये दो से तीन स्टेट भी आसानी से पार कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को केदारनाथ यात्रा पड़ाव के चौकी फाटा क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान 15 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने चेकिंग और गश्त के दिए निर्देश: पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद के सभी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम यात्रा के दूसरे चरण से पहले ही शराब तस्करों द्वारा मौसम का फायदा उठाकर यात्रा मार्गों पर शराब व नशीली पदार्थों का भंडारण किया जा सकता है. ऐसे में जनपद में आ रहे वाहनों की नियमित चेकिंग, गश्त, पेट्रोलिंग, प्रभावी सूचना तंत्र स्थापित करते हुए शराब तस्करी व नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाई जाए.

स्थानीय लोग भी बड़े पैमाने पर कर रहे कारोबार: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ागाड़ में अंग्रेजी शराब का ठेका है और यहां से सोनप्रयाग-गौरीकुंड की दूरी करीब 50 से 60 किमी है. जहां शराब की दुकान में पांच सौ की बोतल मिलती है. वहीं इस ब्रांड की बोतल गौरीकुंड और सोनप्रयाग में आसानी से एक हजार से बारह सौ में बिक जाती है. अगर यही बोतल केदारनाथ पहुंच जाए तो दो हजार रुपये में मिलती है. ऐसे में शराब माफियाओं को केदारनाथ यात्रा पड़ाव में शराब पहुंचाकर आसानी से बड़ा मुनाफा मिल जाता है. स्थानीय लोग भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार करते हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रेजरी के रिकॉर्ड रूम चोरी दस्तावेज बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाक्षा अशोक भदाणे ने बताया कि इस वर्ष यात्रा के दौरान अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 49 मुकदमों में 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2,343 बोतल शराब बरामद की है. बरामद हुई शराब का कुल अनुमानित मूल्य 15 लाख 22 हजार 950 रुपये है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम, सरल, सुरक्षित बनाने के साथ ही नशामुक्त बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने आम जनमानस से भी अपील कि इस प्रकार के अपराध में लगे लोगों की सूचना पुलिस को अवश्य दें.

ये भी पढ़ें: 50 लीटर अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 500 लीटर लाहन भी किया गया नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.