ETV Bharat / state

50 लीटर अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 500 लीटर लाहन भी किया गया नष्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 5:26 PM IST

2 smugglers arrested by laksar police लक्सर में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 50 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 500 लीटर लाहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. बहरहाल बरामद लाहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है.

50 लीटर अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
Etv Bharat

लक्सर: लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और 500 लीटर लाहन समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.

40 लीटर कच्ची शराब के साथ 500 लीटर लाहन बरामद: कोतवाली पुलिस को केशव नगर में भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद चौकी प्रभारी बाजार उप निरीक्षक विपिन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से कच्ची शराब बना रहे रविन्द्र को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही 500 लीटर लाहन और शराब बनाने की भट्टी, गैस सिलेंडर और 2 बड़े ड्रम बरामद किए गए. लाहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में 30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: रायसी चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट ने भी अपनी टीम के साथ छापेमारी कर गांव महाराजपुर खुर्द से महकार उर्फ रहाडू को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से अवैध कच्ची शराब बनाने पर गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर एक्शन में FST, 18 किलो चांदी और नग किये जब्त

Last Updated :Aug 24, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.