ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: आचार संहिता लगते ही जनता की नजरों से ओझल हुये 'नेता', यूकेडी ने बढ़ाई बेचैनी

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:39 PM IST

Rudraprayag assembly seat
कॉन्सेप्ट इमेज

विधानसभा विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2020) को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. रुद्रप्रयाग विधानसभा से भी कांग्रेस, बीजेपी और यूकेडी में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है.

रुद्रप्रयाग: विधानसभा विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2020) में भाजपा और कांग्रेस नेताओं की उम्मीदें अब टिकट बंटवारे पर लगी हुई हैं. फिलहाल टिकट के दावेदार देहरादून में हैं. अभी तक टिकट फाइनल न होने के कारण नेताओं की ओर से चुनावी गतिविधियां शून्य हैं. जबकि आम आदमी के बीच चुनावी चर्चाएं तेज हैं. इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ठंड के मौसम में चुनावी चर्चाओं ने गर्मी पैदा कर दी है. जनता के भी चुनाव को लेकर अलग-अलग मत हैं. रुद्रप्रयाग विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल भी मैदान में है.वहीं भाजपा-कांग्रेस से असंतुष्ट दावेदार पर आम आदमी पार्टी की नजर है.

रुद्रप्रयाग भाजपा से विधायक के उम्मीदवारों की लंबी कतार है और संभावित उम्मीदवार अब टिकट बंटवारे का इंतजार कर रहे हैं. टिकट की दावेदारी करने वाले अधिकांश प्रत्याशी इन दिनों देहरादून में हैं और शीर्ष नेताओं के संपर्क में बताए जा रहे हैं. भाजपा से विधायक भरत सिंह चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, वीर सिंह रावत, जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं, अजय सेमवाल आदि ने अपनी दावेदारी की है.

पढ़ें-बाहरी होने के आरोपों पर बोले हरक सिंह- मैं पाकिस्तानी नहीं, उत्तराखंडी हूं, रुद्रप्रयाग को अपना समझा था

यह बात भी अलग है कि हरेक दावेदार अपना टिकट पक्का बता रहा है. अभी टिकट बंटने में कुछ दिन का समय शेष हैं, लेकिन अब जनता के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं. जनता का यह भी कहना है कि कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो मात्र एक दो माह पहले ही यहां पहुंचे हैं और सीधे चुनावी प्रचार कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग विधानसभा में इस बार लड़ाई भाजपा-कांग्रेस और यूकेडी के बीच दिखेगी. यहां उत्तराखंड क्रांतिदल से युवा नेता मोहित डिमरी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रहे हैं. हालांकि अभी मोहित डिमरी का भी उक्रांद से टिकट नहीं हुआ है, लेकिन उनका टिकट पक्का माना जा रहा है.

पढ़ें- चुनाव स्थगित करने की मांग वाली याचिका का मामला, HC में 15 फरवरी को होगी सुनवाई

मोहित डिमरी विगत पांच सालों से जनता के बीच समय-समय पर देखे गए हैं. वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, अंकुर रौथाण, लक्ष्मण रावत टिकट की दौड़ में हैं. बहरहाल, जनता की नजर भाजपा और कांग्रेस के टिकट पर है. कुछ दिनों पूर्व तक जनता के बीच पहुंचने वाले उम्मीदवार जनता की नजरों से इन दिनों ओझल बने हुये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.