ETV Bharat / state

चूरन वाले नोट दिखाकर जमीन का सौदा करता था गिरोह, पुलिस ने मास्टरमाइंड को दबोचा - Mastermind of Thug Gang Arrested

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 10:28 PM IST

Mastermind of Thug Gang Arrested हरिद्वार की खानपुर पुलिस ने नकली नोटों के जरिए जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ हाल में 15 लाख रुपए के ठगी का मामला दर्ज हुआ था.

Mastermind of Thug Gang Arrested
ठग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार (PHOTO- HARIDWAR POLICE)

खानपुर: हरिद्वार की खानपुर पुलिस ने भोले भाले लोगों से जमीन खरीदने और बिकवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए आरोपी से ठगी में इस्तेमाल करने वाली सामग्री और ठगी करके लूटा गया सामान बरामद किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

खानपुर थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया, जमीन की खरीद और बिक्री को लेकर ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों के किरदार पहले से तय होते थे. कोई ग्राहक तो कोई प्रॉपर्टी डीलर का रोल अदा करता था. फर्जीवाड़े के दौरान ये लोग चिल्ड्रन बैंक के चूरन वाले नोटों का इस्तेमाल करते थे. गैंग में 'सेठ जी' का किरदार निभाने वाले एक शातिर व्यक्ति को गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीन रावत और कॉन्स्टेबल अरविंद्र रावत ने टीम के साथ गुरुवार को धर दबोचा है. जबकि गैंग का मास्टरमाइंड मुर्तजा निवासी गांव जट बहादुरपुर समेत गैंग के अन्य आरोपी कय्यूम पुत्र साबिर अली और साबिर अली निवासी मुकरपुर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा यह गैंग अभी तक अनेक लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है.

थानाध्यक्ष मनोहर ने बताया कि वसीम अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी गांव अब्दुल रहीमपुर ने कुछ दिन पहले अपने साथ हुई 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के संबंध में खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के आदेशों के पालन में कार्रवाई करते हुए मामले की जांच गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी प्रवीन रावत को सौंप दी गई.

जांच के दौरान सामने आया कि मुर्तजा, कय्यूम पुत्र साबिर अली और साबिर अली निवासी मुकरपुर और सेठ जी उर्फ रोमी चौहान निवासी सोलानी पुरम आईआईटी रुड़की जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने के लिए गैंग बनाकर अपराध करते हैं. गैंग भोले भाले लोगों को जमीन खरीद कर निवेश करने और प्रॉफिट कमाने के लुभावनी ख्वाब दिखाकर ठगी करते हैं.

पुलिस टीम ने गैंग के मास्टरमाइंड रोमी चौहान उर्फ सेठ जी को गिरफ्तार कर लिया है. रोमी चौहान से चिल्ड्रन बैंक (चूरन वाले) के नोटों की 10 गड्डियां और अन्य सामान (दो गोल्ड चेन, तीन गोल्ड जेंट्स अंगूठी, एक गोल्ड कड़ा और 2 हजार नकदी) बरामद किया है.

पूछताछ के दौरान रोमी चौहान ने कबूल किया कि वह फर्जी ग्राहक बनकर लोगों के साथ गैंग बनाकर षड्यंत्र करते हुए ठगी करते हैं. अपने गैंग और धंधे से जुड़े कई ओर लोगों के नाम भी उसने पुलिस को बताए हैं. इन सब की धरपकड़ में पुलिस टीम जुट गई है. पुलिस के अनुसार गैंग के अपने विश्वसनीय वकील भी हैं, जो इस तरह के धंधे में उनका पूरा सहयोग करते थे. अब पुलिस उनकी भी कुंडली खंगाल रही है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ जाने के लिए पुलिसकर्मी से भीड़ पड़े श्रद्धालु, नोकझोंक और हाथापाई की वीडियो आई सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.