ETV Bharat / state

केदारनाथ जाने के लिए पुलिस से भिड़ रहे श्रद्धालु, नोकझोंक और हाथापाई का वीडियो आया सामने - Kedarnath Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 9:59 PM IST

Updated : May 16, 2024, 10:56 PM IST

Devotees Misbehave with Police in Sonprayag केदारनाथ धाम जाने को लेकर श्रद्धालु धक्का-मुक्की कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोनप्रयाग में व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाकर कुछ श्रद्धालु आगे बढ़ने लगे. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाइन में लगकर आगे बढ़ने को कहा, लेकिन आरोप है कि उन्होंने पुलिस के अभद्रता कर दी.

Devotees Misbehave with Police in Sonprayag
सोनप्रयाग में पुलिस और यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की (फोटो सोर्स- पुलिस)

केदारनाथ जाने के लिए पुलिसकर्मी से भीड़ पड़े श्रद्धालु, (वीडियो- पुलिस)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. मात्र सात दिन में 1 लाख 83 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. पैदल मार्ग से लेकर हाईवे और धाम में सिर्फ यात्री ही दिखाई दे रहे हैं. यात्रियों की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस प्रशासन को भी व्यवस्था को संभालने में दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों और पुलिस जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें धक्का-मुक्की हो रही है.

इसके बावजूद प्रशासन की ओर से सब कुछ मैनेज किया जा रहा है. सोनप्रयाग और सीतापुर पार्किंग फुल होने पर यात्रियों को कुछ समय के लिए नीचे ही रोका जा रहा है, जिससे व्यवस्थाएं बनी रहे और यात्रियों को दिक्कतें न हो. गौर हो कि बीती 10 मई को केदारनाथ के कपाट खुले थे.

अब तक 1 लाख 83 हजार से श्रद्धालु कर चुके बाबा के दर्शन: कपाट खुलने के बाद से अब तक 1 लाख 83 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. धाम में दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. इसके अलावा धाम में भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. रोजाना 25 हजार से ज्यादा भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. यात्रा पड़ावों पर भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

सोनप्रयाग से सुबह के समय केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों को पंक्तिबद्ध तरीके से भेजा रहा है, जिससे शटल सेवा और पैदल मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा न हो. पार्किंग पहले से ही फुल होने पर कुछ समय के लिए वाहनों को नीचे ही रोका जा रहा है, जबकि पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों को भी चरणवद्ध तरीके से भेजा रहा है.

केदारनाथ में 12 हजार श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था, भीड़ उमड़ रही दोगुनी: केदारनाथ धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ रहा है. यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. केदारनाथ में रहने के लिए 12 हजार श्रद्धालुओं की ही व्यवस्था है, लेकिन इससे कई ज्यादा संख्या में श्रद्धालु धाम में पहुंचकर व्यवस्थाओं में दिक्कतें पैदा कर रहे हैं.

पुलिस प्रशासन के समझाने पर भी नहीं मान रहे लोग: प्रशासन के कई बार समझाने पर भी भक्त मानने को तैयार नहीं है और धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई बार पुलिस जवानों और तीर्थ यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की भी हो रही है, जिसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं. भीड़ को संभालने में पुलिस के जवानों को पूरी ताकत झोंकनी पड़ रही है. इन तमाम दुश्वारियों के बावजूद व्यवस्थाओं को बनाने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है.

पुलिस और यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की: वहीं, सोनप्रयाग में पुलिस और यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन का कहना है कि सोनप्रयाग में शटल पार्किंग जाने को लेकर यात्रियों को कतारबद्ध कराते हुए अपनी लाइन में लगने को लेकर अनाउंसमेंट करने के साथ ही लाइन लगवाई जा रही थी. ऐसे में कुछ यात्रियों का समूह लाइन में न लगकर सीधे आगे बढ़ने लगा.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ये लोग नहीं माने और इन्होंने पुलिस बल के साथ अभद्रता की. साथ ही पुलिस बल से मारपीट पर भी उतारू हो गए. जिस पर इन यात्रियों के समूह में से उग्र होकर मारपीट के लिए उतारू होने वाले यात्री को पुलिस के स्तर से शांत कराते हुए उग्र होने से रोका गया. पुलिस स्तर से इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :May 16, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.