ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से बाधित बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही शुरू

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:27 PM IST

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे देर रात हुई बारिश के कारण कई जगहों पर बाधित रहा. जिसे कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया. इस दौरान सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा दोनों ही राजमार्गों पर बने डेंजर जोन हर बीतते दिन के साथ लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं.

Badrinath and Kedarnath highways blocked due to torrential rains were barely opened
मूसलाधार बारिश से बाधित बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे

रुद्रप्रयाग: जिले में देर रात हुई मूसलाधार बारिश (rain in rudraprayag) के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह से पहाड़ी से मलबा गिरा. जिसके कारण कई जगहों पर राजमार्ग बंद (Badrinath and Kedarnath highways blocked) हो गया. राजमार्ग बंद होने के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी.

बता दें कि ऑल वेदर कार्य के बाद से बदरीनाथ हाईवे के श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच कई डेंजर जोन उभर आये हैं. ये डेंजर जोन हल्की सी बारिश होने पर नासूर बन जाते हैं. आवागमन करने वाले लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर देते हैं. बुधवार देर रात हुई बारिश के कारण बृहस्पतिवार सुबह बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के साथ ही नरकोटा व खांखरा के बीच मलबा आने से बंद हो गया. सिरोबगड़ में राजमार्ग को खोलने में विभाग को तीन से चार घंटे का समय लगा. नरकोटा व खांखरा के बीच पहाड़ी से आये मलबे को ढाई घंटे में साफ किया गया.

मूसलाधार बारिश से बाधित बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे

पढे़ं-महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में नया मोड़, शिकायतकर्ता अमर गिरि ने कहा, नहीं लड़ेंगे केस

इस बीच आवागमन करने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. ऑल वेदर कार्य के बाद से हाईवे की स्थिति बदतर हो गई है. कई जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिरने में लगा रहता है. जिसके कारण बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे पर भी ऑल वेदर कार्य के बाद से कई डेंजर जोन उभर आये हैं, जो बारिश होने पर लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर देते हैं.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक मामले में होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, रडार पर मास्टरमाइंड सहित 50 अन्य लोग

केदारनाथ राजमार्ग के बांसबाड़ा में मलबा आने से राजमार्ग बंद रहा. यहां पर ऊपरी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण राजमार्ग बंद हो गया, जिसे खोलने में विभाग को 6 घंटे का समय लगा. डीएम मूयर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ व बदरीनाथ राजमार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने पर त्वरित गति से कार्य कर साफ किया जा रहा है. उन्होंने कहा बदरीनाथ हाईवे के कई जगहों पर डेंजर जोन हैं. इन डेंजर जोन वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीनें तैनात रखने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.