ETV Bharat / state

सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन बहनों का था इकलौता भाई - youth died in road accident

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 7:44 PM IST

Youth Died in Road Accident हल्द्वानी में सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक सिडकुल से ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहा था. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Youth Died in Road Accident
सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत (PHOTO- NAINITAL POLICE)

हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में आवारा जानवर लोगों की मौत का कारण बनते जा रहे हैं. शनिवार को ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक सड़क पर आवारा सांड से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक अपने घर का इकलौता चिराग था. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के अनुसार, हेड़ा गज्जर गोरापड़ाव निवासी 31 वर्षीय कुंदन सिंह बिष्ट उर्फ कमल पुत्र चंदन सिंह रुद्रपुर सिडकुल में एक कंपनी में काम करता था. शुक्रवार देर शाम वह अपनी बाइक से ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहा था. जैसे ही कुंदन रामपुर रोड बेलबाबा के पास पहुंचा तो एक सांड दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया. जिससे बाइक और सांड की टक्कर हो गई.

टक्कर में कुंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद तक कुंदन होश में था. इसके बाद राहगीरों ने कुंदन के परिजनों को जानकारी दी और घायल को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जा रहा कि मृतक कुंदन की दो साल पहले शादी हुई थी. उसका छह महीने का बेटा है. परिवार में उसके पिता, माता हैं. कुंदन तीन बहनों का इकलौता भाई था. इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में एक युवक ने होटलकर्मी पर तानी पिस्टल, सख्त कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.