ETV Bharat / state

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बेरीनाग मेले का शुभारंभ, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:49 PM IST

मेला

त्रषि पंचमी के मौके पर नगर के बेरीनाग मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है. मेले को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह है.

बेरीनागः त्रषि पंचमी के मौके पर नगर में स्थित बेरीनाग मंदिर में आयोजित मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का साथ शुभारंभ हुआ. पहली बार मंदिर परिसर में हो रहे मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. मंदिर परिसर में मेला महोत्सव का उद्घाटन वरिष्ट नागरिकों ने सामूहिक रूप से किया और कहा कि मेला आयोजित कर नगर पंचायत ने सराहनीय कार्य करने के साथ यहां की प्राचीन संस्कृति और विरासत को संवारने का काम किया है.

बेरीनाग मेला का शुभारंभ.

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने कहा कि अगले वर्ष से इस मेला महोत्सव को भव्य रूप दिया जायेगा. यह मेला दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय के बीएड विभाग, गुरूकुल पब्लिक स्कूल, आर्यन एकेडमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव, लव इंडिया, निनाद संगीत विद्यालय सहित आदि स्कूलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं.

इससे पूर्व बाजार से मंदिर परिसर तक महिलाओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. मेला परिसर में बाहर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गोद अभियान की शुरुआत, मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने बच्चों को लिया गोद

चार दशक बाद पौराणिक मेले की शुरूआत
चार दशकों से लगातार यह मेला बेरीनाग बाजार में आयोजित किया जाता था. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह मेला मंदिर परिसर में आयोजित होता है, लेकिन धीरे धीरे बाजार बढ़ने के कारण यह मेला मंदिर से हटकर बाजार में लगने लगा. चार दशक के बाद नगर पंचायत की पहल से यह मेला मंदिर परिसर में लगा है जिससे एक बार फिर मंदिर की पुरानी पौराणिक शुरुआत हो चुकी है.

Intro:मेले का आगजBody:
बेरीनाग।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वेणीनाग मेला की शुरू

बेरीनाग।त्रृषि पंचमी के मौके पर नगर में स्थित वेणीनाग मंदिर में मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है पहली बार मंदिर परिसर में हो रहे मेले को लेकर लोगांें में काफी उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में मेले महोत्सव का उद्घाटन नगर के वरिष्ट नागरिकों ने सामुहिक रूप से किया और कहा कि पहली बार मेले को पहली बार मंदिर परिसर कर नगर पंचायत ने सराहनीय कार्य करने के साथ यहां की प्राचीन संस्कृति और विरासत को सवारने का काम किया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने कहा कि अगले वर्ष से इस मेले महोत्सव को भव्य रूप दिया जायेगा। इस मेले को दो दिनों तक आयोजित किया जायेगा।इस मौैके पर क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय के बीएड विभाग,गुरूकुल पब्लिक स्कूल,आर्यन एकेडमी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव,लव इंडिया,निनाद संगीत विद्यालय सहित आदि स्कूलों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है। इससे पूर्व बाजार से मंदिर परिसर तक नगर पंचायत क्षेत्र महिलाओं के द्वारा ढोल नगाडों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। मेला परिसर में बाहर सैकडों की संख्या में व्यापारी पहुंचे है। मेले में महिलाओं छोटे बच्चों के द्वारा जमकर खिरदारी की गयी है। थानाध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में मेला परिसर में भारी पुलिस बल मौजूद है। मेले में हजारों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर दŸा पंत,नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत,सभासद आशा भैसोडा,बलवंत धानिक,डीएल शाह,देवकी देवी नीरू कार्की,व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मेहरा जीवन धानिक सहित आदि मौजूद थे।

चार दशक के पौराणिक मेले की शुरूवात
बेरीनाग। चार दशकों से लगातार यह मेला बेरीनाग बाजार में आयोजित किया जाता था। मंदिर के पुजारी शंकर दŸा पत बताते है कि यह मेला मंदिर परिसर में आयोजित होता है लेकिन धीरे धीरे बाजार बडने के कारण यह मेला मंदिर से हटकर बाजार में लगने लगा। चार दशक के बाद नगर पंचायत की पहल से यह मेला मंदिर परिसर में लगा है जिससे एक बार फिर मंदिर की पुरानी पौराणिक शुरूवात हो चुकी है।Conclusion:उत्साह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.