ETV Bharat / state

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार पीजी कॉलेज का किया निरीक्षण, छात्रों की सुनीं समस्याएं

author img

By

Published : May 19, 2022, 7:09 PM IST

Ritu Khanduri Bhushan
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

कोटद्वार विधायक और स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने डॉक्टर पितांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्र नेताओं और प्रोफेसरों ने महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर प्रोफेसरों और छात्र नेताओं से बातचीत की. ऋतु खंडूड़ी ने सभी से आपसी समन्वय बनाकर महाविद्यालय के विकास में कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में छात्रों को अच्छा माहौल एवं वातावरण देने के लिए राज्य हर संभव कोशिश करेगी.

डॉक्टर पितांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पहुंचीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने छात्रों की समस्याओं को सुनते हुए समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया. उन्होंने कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या, प्रोफेसरों की संख्या से लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार ने परिसर की चारदीवारी निर्माण, बिजली एवं लो वोल्टेज की समस्या, वाणिज्य भवन के निर्माण समेत कई अन्य समस्याओं को रखा.

ये भी पढ़ेंः अवैध खनन और नशे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सख्त, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के आदेश

वहीं, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri Bhushan) ने महाविद्यालय परिसर में सभी संकायों के भवनों, व्याख्यान कक्ष, प्रयोगशालाओं, खेल मैदान, पुस्तकालय समेत कई अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को अच्छा माहौल और वातावरण दिया जाना आवश्यक है. वो महाविद्यालय के सुधारीकरण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पूरा प्रयास करेंगी. जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आई हैं, उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.