नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह के केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. कपिल सिब्बल ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह को कानून की पर्याप्त जानकारी नहीं है.
कपिल सिब्बल ने कहा, 'अमित शाह ने आज बयान दिया है. मैं समझता हूं कि यह बहुत ही आपत्तिजनक बयान है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की मंशा के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने (अमित शाह) कहा कि कई लोग ये कहते हैं कि जो केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली है. न्यायपालिका का ये एक स्पेशल ट्रीटमेंट है. खास उनके लिए किया गया है.'
सिब्बल ने कहा,'इसका अर्थ है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की मंशा के ऊपर आपने निशाना साधा है. उन्होंने लोगों को ढ़ाल बनाकर बड़ी चतुरता से कहा कि लोग कहते हैं. उनको ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. लोगों के कहने के परदे के पीछे मत आप छुपें. ये ऐसा आपत्तिजनक बयान है जो मैं समझता हूं कि गृह मंत्री को नहीं देना चाहिए.'
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने आगे कहा, 'गृह मंत्री को शायद कानून की धाराओं के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. अगर कोई कंविक्ट हो जाए, किसी को सजा मिल जाए तो ऐसे में कोर्ट से सजा पर स्टे मिल जाए तो अपना वह नामांकन पत्र भी दाखिल कर सकता है. साथ ही चुनाव भी लड़ सकता है. अगर किसी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो जाए तो वह प्रचार कर सकता है और वह नामांकन भी दाखिल कर सकता है. चुनाव जीत भी सकता है.'
सिब्बल ने बृजभूषण का उदाहरण देते हुए तंज कसा, 'बृजभूषण चार्जशीटेड हैं ना तो वह अपने बेटे का प्रचार कैसे कर रहे हैं. एक जो चार्जशीटेड है वह प्रचार करके, इलेक्ट हो सकता है. वहीं, जिसके खिलाफ केवल आरोप हो वह प्रचार नहीं कर सकता है. यह अजीबोगरीब बयान है. वहीं जो इनके लोग हैं, चार्जशीटेड हैं वे प्रचार कर सकते हैं. यही नहीं जिनके खिलाफ ये बयान देते थे, वे मंत्री बन सकते हैं. तो मैं समझता हूं कि गृह मंत्री को कानून की बातों के बारे में ज्यादा समझ नहीं है.'