ETV Bharat / state

जल्द बनकर तैयार होगा लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग! ऋतु खंडूड़ी ने वन मंत्री के साथ की बैठक

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कोटद्वार लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मोटर मार्ग को लेकर आ रही अड़चनों को दूर करने पर चर्चा की.

जल्द बनकर तैयार होगा लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग!

पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के साथ ही कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों ने ही विकास कार्यों को शीघ्र ही गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने सयुंक्त रूप से मोटर मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की मरम्मत व पुननिर्माण कार्यों की अपडेट स्थिति की समीक्षा की.

कण्वाश्रम स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और वन मंत्री ने कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग में आ रही पेचीदगियों का जल्द निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण में वन भूमि की अड़चन सामने आ रही है. लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग के बन जाने से कोटद्वारवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा क्षेत्र कि जनता कई सालों से इस मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रही थी. साथ ही उसके डामरीकरण का इंतजार कर रही है.

उन्होंने कहा कि लोगों को देहरादून व अन्य प्रान्तों को जाने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा इस मोटर मार्ग के बन जाने से क्षेत्रीय लोगों को कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी नहीं नापनी पड़ेगी. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से कोटद्वार में जंगल सफारी को खोलने की बात कही. उन्होंने कहा कि जंगल सफारी खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इस पर वन मंत्री ने सहमति जताई.

ये भी पढ़ेंः तीन दिवसीय पौड़ी दौरे पर मंत्री धन सिंह रावत, विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

रेस्क्यू सेंटर पर हुआ मंथन: कोटद्वार विधानसभा के कण्वाश्रम में जल्द ही रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. बैठक में कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी व मंत्री सुबोध उनियाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू सेंटर के बन जाने से वन्य जीव संघर्ष को कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही क्षेत्र की वाइल्ड लाइफ को और बेहतर किया जा सकेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कण्वाश्रम रेस्क्यू सेंटर को शीघ्र ही पूरा करने तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.