श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पौड़ी समेत अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के तीन दिवसीय भ्रमण पर हैं. इस दौरान मंत्री धन सिंह विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इसके अलावा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे. भ्रमण के पहले दिन यानी गुरुवार को चाकीसैंण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय भवनों का शिलान्यास किया, जबकि पैठाणी में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का लोकार्पण कर उन्होंने स्थानीय लोगों की बड़ी समस्या को दूर किया.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वह 22 जून से लेकर 24 जून तक अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह थलीसैंण, पाबौ एवं खिर्सू ब्लॉक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत शुक्रवार को थलीसैंण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके उपरांत वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जन को संबोधित करेंगे. साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित टिफिन बैठक में भी शिरकत करेंगे.
इसके उपरांत वह कफल्ड में कफल्ड-मुसेठी-धांधणखेत मोटर मार्ग एवं रौली में कैन्यूर-रौली-कुणेथ मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे, जबकि कैन्यूर में नगर पंचायत भवन एवं रौली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे. शनिवार को डॉ. रावत फलद्वाडी में चपलोड़ी-फलद्वाडी मोटरमार्ग के डामरीकरण एवं राजकीय जूनियर हाईस्कूल के भवन मरम्मत एवं कक्ष-कक्षाओं के निर्माण कार्यां का शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी, मास्टर प्लान के कार्यों का किया निरीक्षण
इसके अलावा मणकोली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पाबौ में आयोजित टिफिन बैठक में प्रतिभाग करेंगे. मंत्री धन सिंह रावत विडोली में सोलर पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण कर इस बहुप्रतिक्षित योजना को स्थानीय जनता को समर्पित करेंगे. इसके उपरांत वह निसणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास के साथ-साथ बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह बुढ़णी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन का लोकार्पण भी करेंगे.
इससे पूर्व आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पैठाणी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में प्रतिभाग कर आम जन को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने सहकारिता विभाग के लाभार्थियों को चैक भी वितरित किए. इसके उपरांत उन्होंने पैठाणी में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का लोकार्पण कर स्थानीय स्तर पर बैंक के उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर किया. इसके बाद उन्होंने चाकीसैंण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय भवनों एवं किरसाल-जाजरी-कुण्डिल मोटर मार्ग का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने चाकीसैंण-सिमड़ी मोटर मार्ग का लोकार्पण के साथ-साथ ईडा में बहुउद्देशीय भवन का भी लोकार्पण किया.
150 लाभार्थियों को किया सम्मानित: पैठाणी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में मंत्री धन सिंह रावत ने 150 लाभार्थियों को सम्मानित किया. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए. साथ ही सहकारिता विभाग के अंतर्गत 13 लाभार्थियों को 3 लाख से लेकर 1-1 लाख तक के चेक वितरित किए गए.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया वेद शास्त्र अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन, शिक्षा में संस्कृत का होगा समावेश