ETV Bharat / state

विशेष टीकाकरण सप्ताह: DM ने तैयारियों का लिया जायजा, बोले- कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 9:17 AM IST

विशेष टीकाकरण सप्ताह
विशेष टीकाकरण सप्ताह

पौड़ी जिले में 12 से 22 दिसंबर विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया है, जिसको लेकर पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

पौड़ी: जिले में 12 से 22 दिसंबर तक तक आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारियों को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में किसी भी दिन औचक निरीक्षण हो सकता है. निरीक्षण में खामियां या लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारी बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को यह निर्देश जारी किये हैं.
पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के गैरसैंण बयान पर भड़के माहरा, बोले- शर्म नहीं आती, क्या भांग चढ़ा रखी है?

डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को हाउस-टू-हाउस सर्वे और टीकाकरण पूर्ण करने के लिए माइक्रो प्लानिंग पर गहनता से मंथन किया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण पखवाड़े के तहत आशा, एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मी अपने ही स्वास्थ्य केंद्रों पर रहेंगे. किसी भी दिन औचक निरीक्षण किया जा सकता है.

उन्होंने साफ किया कि निरीक्षण में कोई भी कर्मी नदारद पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिले में डेढ़ लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण होगा. जिले में विशेष टीकाकरण सप्ताह के तहत 1,67350 घरों में 80298 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. जिसमें 172 वैक्सीनेटर तैनात होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.