ETV Bharat / state

श्रीनगर नगर निगम की बसें हुई 'कबाड़', कभी इनमें सस्ते में सफर करते थे लोग

author img

By

Published : May 15, 2023, 4:26 PM IST

Updated : May 15, 2023, 4:40 PM IST

श्रीनगर में नगर पालिका (अब नगर निगम) की बसों का संचालन ठप पड़ा हुआ है. जब तक श्रीनगर नगर पालिका थी, तब तक इन बसों का संचालन होता था. लेकिन श्रीनगर के नगर निगम बन जाने के बाद ये बसें खड़ी हैं, जो पड़े-पड़े जंग खा रही हैं. इन सिटी बसों का संचालन न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

City Bus service in Srinagar
Etv Bharat

श्रीनगर नगर निगम की बसें हुई 'कबाड़'.

श्रीनगरः पौड़ी जिले की श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम में तब्दील हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन अभी तक पूर्व में संचालित की जाने वाली सिटी बस सेवा का संचालन शुरू नहीं हो सका है. जिसके चलते इन बसों में जंग लग रही है. मामले में श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द नई बसों समेत वाहनों को खरीदने के लिए टेंडर आमत्रित किए जाएंगे.

दरअसल, जब नगर निगम श्रीनगर नगर पालिका था, तब पालिका नगर क्षेत्र में सिटी बसों का संचालन करती थी, लेकिन अब ये बसें खटारा होकर जंग खा रही हैं. इन दोनों सिटी बसों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है. एक बस नगर निगम भवन में खड़ी है तो दूसरी बस अल्केश्वर घाट पर खड़ी हैं. दोनों बसें अब कबाड़ में तब्दील हो गई हैं.

श्रीनगर निवासी कार्तिक बहुगुणा का कहना है कि इससे पहले नगर निगम (तब नगर पालिका) क्षेत्र में बसों का संचालन किया जाता था. जिससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलती थी. बस सेवा उन इलाकों में संचालित होती थी, जहां सामान्य बस सेवा और छोटे वाहन नहीं चला करते थे.
ये भी पढ़ेंः चोरगलिया बाजार में टायर फटने से दुकान में घुसी स्कूल बस, कई बच्चे जख्मी, सफाईकर्मी भी हुई घायल

कार्तिक बहुगुणा ने बताया कि इस सिटी बस सेवा का किराया भी सीमित और कम था. जिससे हर कोई इन बसों में सफर करता था, लेकिन लंबे समय से श्रीनगर में सिटी बस सेवा का संचालन नहीं किया जा रहा है. जिससे श्रीनगर समेत अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

क्या बोले सहायक नगर आयुक्तः वहीं, श्रीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी का कहना कि बस सेवा को सुचारू करने के लिए नई बसों की खरीद की जानी है. जिसको लेकर जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा नगर निगम के कुछ और वाहन भी खराब और पुराने हो गए हैं, उनकी जगह भी नए वाहन खरीदकर उपयोग में लाये जाएंगे.

Last Updated :May 15, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.