ETV Bharat / state

वन विभाग ने भट्टीगांव के गुलदार को नरभक्षी किया घोषित, शिकारी दल भी तैनात

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:57 PM IST

पाबौ के भट्टीगांव में गुलदार को नरभक्षी घोषित (Guldar of Bhattigaon declared cannibal) कर दिया गया है. साथ ही इसे मारने के लिए यहां शिकारी दल को तैनात (Hunting team deployed in Bhattigaon) किया गया है. जिसकी जिम्मेदारी शिकारी जॉय हुकिल (Hunter Joy Hookel in Bhattigaon) को दी गई है.

forest department declared the Guldar of Bhattigaon as cannibal.
वन विभाग ने भट्टीगांव के गुलदार को नरभक्षी किया घोषित

पौड़ी: रेंज नागदेव के तहत पाबौ ब्लाक के भट्टीगांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग ने नरभक्षी घोषित कर दिया है. वन विभाग ने क्षेत्र में शिकारी दल तैनात करने के अलावा यहां पर दो पिंजरे व कैमरा ट्रैप भी लगा दिया है.

बता दें कि गुरुवार को भट्टीगांव में गुलदार ने 75 वर्ष की बुजुर्ग समोदरा देवी को मौत के घाट उतार दिया था. जिससे बाद से गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है. ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की. इसके बाद वन विभाग ने अब गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 6 महीने बढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल आवास का बजट भी सवा लाख करने के निर्देश

पौड़ी रेंज नागदेव के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को तैनात किया गया है. इसके अलावा गुलदार को ट्रेक करने के लिए कैमरा ट्रैप लगाया गया है. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे भी लगाये गये हैं. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो एक ओर पिंजरा भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया गुरूवार को बुजुर्ग महिला को निवाला बनाने के दूसरे दिन ही गुलदार ने गांव में तीन मवेशियों को अपना निवाला बनाया. इसके बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.