ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 6:35 PM IST

पौड़ी का गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी हमेशा से विवादों में रहा है. अकसर यहां छात्रों के बीच मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. इस बार तो छात्रों और पुलिस के बीच ही कहासुनी हो गई. इतना ही छात्र शिकायत लेकर एसएसपी के पास भी पहुंच गए. पूरा मामला छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, फिर कॉलेज में पीएसी की तैनाती से जुड़ा हुआ है.

GBPIET Student Police controversy
छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी
घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी.

पौड़ीः गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी के छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस और छात्राओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला एसएसपी श्वेता चौबे के पास पहुंच गया. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत कर दिया है.

दरअसल, गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में कुछ दिन पहले छात्रों के दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई थी. जिसके चलते कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी के कुछ सिपाहियों को तैनात किया गया था. पुलिस के अनुसार, कॉलेज में कुछ छात्रों ने बीती देर रात जन्मदिन की पार्टी को लेकर हो हल्ला मचाया. जिस पर पीएसी ने छात्रों से समझाने का प्रयास किया. जिस पर छात्रों ने पीएसी के जवानों पर उनके साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छात्रों का आरोप था कि पीएसी ने उनके साथ मारपीट के साथ ही गाली गलौज भी की. इतना ही नहीं कुछ छात्रों ने तो लाठी से पिटाई करने का भी आरोप लगाया. वहीं, छात्र मामले की शिकायत को लेकर एसएसपी श्वेता चौबे से मिलने पहुंचे. एसएसपी चौबे की गैरमौजूदगी में सीओ श्यामदत्त नौटियाल ने दोनों पक्षों को सुना. उन्होंने बताया कि छात्रों की ओर से पीएसी पर लगाया गया आरोप प्रथम दृष्टया बेबुनियाद रहा.

उन्होंने बताया कि पौड़ी एसएचओ गोविंद सिंह को मामले की जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें छात्रों के आरोप बेबुनियाद मिले. उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीएस के छात्रों की ओर से जन्मदिन पार्टी को लेकर हो हल्ला किया जा रहा था. पीएसी ने देर रात शांति व्यवस्था बनाने के लिए छात्रों को समझाने का प्रयास किया. जिसका छात्रों ने गलत मतलब निकाल लिया. फिलहाल, सभी छात्रों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है.

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच कहासुनी.

पौड़ीः गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी के छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. पुलिस और छात्राओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला एसएसपी श्वेता चौबे के पास पहुंच गया. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत कर दिया है.

दरअसल, गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में कुछ दिन पहले छात्रों के दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई थी. जिसके चलते कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी के कुछ सिपाहियों को तैनात किया गया था. पुलिस के अनुसार, कॉलेज में कुछ छात्रों ने बीती देर रात जन्मदिन की पार्टी को लेकर हो हल्ला मचाया. जिस पर पीएसी ने छात्रों से समझाने का प्रयास किया. जिस पर छात्रों ने पीएसी के जवानों पर उनके साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छात्रों का आरोप था कि पीएसी ने उनके साथ मारपीट के साथ ही गाली गलौज भी की. इतना ही नहीं कुछ छात्रों ने तो लाठी से पिटाई करने का भी आरोप लगाया. वहीं, छात्र मामले की शिकायत को लेकर एसएसपी श्वेता चौबे से मिलने पहुंचे. एसएसपी चौबे की गैरमौजूदगी में सीओ श्यामदत्त नौटियाल ने दोनों पक्षों को सुना. उन्होंने बताया कि छात्रों की ओर से पीएसी पर लगाया गया आरोप प्रथम दृष्टया बेबुनियाद रहा.

उन्होंने बताया कि पौड़ी एसएचओ गोविंद सिंह को मामले की जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें छात्रों के आरोप बेबुनियाद मिले. उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीएस के छात्रों की ओर से जन्मदिन पार्टी को लेकर हो हल्ला किया जा रहा था. पीएसी ने देर रात शांति व्यवस्था बनाने के लिए छात्रों को समझाने का प्रयास किया. जिसका छात्रों ने गलत मतलब निकाल लिया. फिलहाल, सभी छात्रों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 26, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.