ETV Bharat / state

लैंसडाउन: अनुमति मिली चीड़ के पेड़ काटने की, काट दिए साल के वृक्ष, जांच अधिकारी पर एक्शन

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 12:54 PM IST

लैंसडाउन वन प्रभाग में 61 पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी गई. तस्करों ने चीड़ के पेड़ों की अनुमति की आड़ में दर्जनों साल के पेड़ों में भी आरी चला दी. अब जांच अधिकारी की मिली भगत को देखते हुए व जांच में काम न करते हुए डीएफओ लैंसडाउन ने जांच अधिकारी को लैंसडाउन प्रभाग में अटैच कर दिया है.

Lansdowne Forest Division
लैंसडाउन समाचार

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग अपने आप में सुर्खियों में बना रहता है. अब नवम्बर माह में लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के कण्वाश्रम बीट के ईड़ा मल्ला/तल्ला गांव में लोगों ने नाप खेत में 61 पेड़ों की अनुमति की आड़ में सैकड़ों हरे पेड़ों पर आरी चला दी. मामले में धीमी जांच के कारण जांच अधिकारी को लैंसडाउन वन प्रभाग में अटैच कर दिया गया है.
ग्रामीणों की शिकायत के बाद लैंसडाउन वन क्षेत्राधिकारी ने फरवरी माह में कोटद्वार रेंज के फॉरेस्टर व फॉरेस्टर गार्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था. अवैध पातन जांच के निर्देश रेंज अधिकारी व तत्कालीन एसओजी प्रभारी अनुराग जुयाल दी गई थी. जांच में देरी व लैंसडाउन वन प्रभाग के अधिकारियों को जांच रिपोर्ट न देने के चलते रेंज अधिकारी को लैंसडौन वन प्रभाग में अटैच कर दिया गया है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को कैसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, कहां मिलेगा टूर पैकेज? जानें पूरे डिटेल्स

ये मामला नवम्बर माह का है. लैंसडाउन वन प्रभाग ने पहले 30 चीड़ के पेड़ों को अनुमति प्रदान की. जिसके बाद 31 चीड़ के और पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी गई. चीड़ के पेड़ों को काटने की अनुमति की आड़ में दर्जनों साल के पेड़ों में भी आरी चला दी. अब जांच अधिकारी की मिलीभगत को देखते हुए व जांच में काम न करते हुए डीएफओ लैंसडाउन ने जांच अधिकारी को लैंसडाउन प्रभाग में अटैच कर दिया है.

पढ़ें- जिला को-ऑपरेटिव बैंकों में नियुक्ति पर जांच जारी, अभी कई नए चेहरे हो सकते हैं बेनकाब

लैंसडाउन वन क्षेत्राधिकारी ने कहा अब अवैध कटान की जांच डिप्टी रेंजर दीपक रावत को दी है. राजस्व विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम बना दी गई है. अब संयुक्त टीम द्वारा जल्द ही प्रभाग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.