ETV Bharat / state

UTET Exam: 29 शहरों के 139 केंद्रों पर होगी परीक्षा, इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 3:46 PM IST

UTET 2022 Exam
UTET की परीक्षा

उत्तराखंड में 29 शहरों के 139 केंद्रों पर उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 30 सितंबर को होनी है. इस बार 60,300 अभ्यर्थी उत्तराखंड में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देंगे.

रामनगरः उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूटीईटी (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) आगामी 30 सितंबर को आयोजित होगी. इसके लिए प्रदेश के 29 शहरों में 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 60,300 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, परीक्षा दो पालियों में होगी.

बता दें कि उत्तराखंड में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक (Primary And Junior Teachers in Uttarakhand) बनने के लिए उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET 2022 Exam) 30 सितंबर को होने जा रही है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी (UBSE Secretary Nita Tiwari) ने बताया कि उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 29 शहरों में 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29,545 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं यूटीईटी द्वितीय में 30,755 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी.
ये भी पढ़ेंः स्कूल में शिक्षक नहीं कैसे मिलेगा आखरज्ञान, छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़

हर परीक्षा केंद्र में नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक होंगे तैनातः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हर परीक्षा केंद्रों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. परीक्षा की निगरानी के लिए 29 शहरों में एक-एक नोडल अधिकारी के साथ ही पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे. जो हर परीक्षा केंद्र का बारीकी से निरीक्षण करेंगे. सब जगह व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही है. परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर अंतिम चरण की तैयारी चल रही है. जल्द ही सारी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः सचिवालय से कुछ दूर स्थित प्राइमरी स्कूल बदहाल, बारिश में क्लास रूम बन जाता है 'तालाब'

Last Updated :Aug 31, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.