ETV Bharat / state

नैनीताल में बारिश का कहर, दीवार के मलबे में दबने से दो वाहन क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 11:47 AM IST

प्रदेश में बारिश लोगों पर मुसीबत बनकर टूट रही है. नैनीताल जनपद में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नैनीताल में भारी बारिश से जनजीवन ठप

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते नैनीताल कैंटोंमेंट क्षेत्र में दीवार ढहने से बड़ा हादसा हो गया. दीवार ढहने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं.

बीते दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के चलते भवाली रोड पर कैंटोंमेंट क्षेत्र में दीवार गिरने से दो गाड़ियां मलबे में दब गई. गनीमत रही जिस समय दीवार ढही, उस समय सड़क पर यातायात बंद था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. दीवार ढहने से पहाड़ी के ऊपर स्थित करीब आधा दर्जन घरों को भी खतरा बना हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार को ठीक करने की मांग की है. वाहन स्वामी अमित जोशी ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बाद सुरक्षा दीवार सड़क किनारे खड़े दो वाहनों के ऊपर जा गिरी.
पढ़ें-बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, कोटाबाग-देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग बदहाल, मलबा आने से फंसे वाहन

जिस कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि जिस समय दीवार कार के ऊपर गिरी उस समय कार में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं बीते दिन से मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल-पंगुट किलबरी मार्ग,डालकन्या-कोडार,हरीश ताल-हेड़ाखान,सुवकोट-पोखरी,देवीपुरा-सौड़,बजून-अकसो,फतेहपुर-बेल मार्ग पर यातायात बाधित है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि बरसात के चलते आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग निरंतर काम कर रहा है, सभी मार्गों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, जल्द सभी मार्ग खोल दिए जाएंगे. बारिश से नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग सहित, 19 सड़कें बंद हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 24 घंटे मोबाइल को ऑन रखने को कहा गया है.

Last Updated :Jul 2, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.