ETV Bharat / state

अति संवेदनशील इलाकों में पर्यटक की मनमानी, जिप्सी से उतरकर शूट किया बाघ का वीडियो

author img

By

Published : May 11, 2023, 4:39 PM IST

Updated : May 11, 2023, 5:31 PM IST

tourist made of tiger by getting down from gypsy
अति सवेंदनशील इलाकों में पर्यटक की मनमानी

जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में एक पर्यटक ने जिप्सी से उतरकर बाघ का वीडियो बनाया. जिसमें वह अतिसंवेदनशील स्थान पर खड़ा होकर जानकारी दे रहा है. कुछ ही देर में वहां बाघ आ जाता है. तब भी पर्यटक उसका वीडियो बनाता रहा. वहीं, टाइगर रिजर्व के द्वारा उस जिप्सी के संचालन पर तीन दिनों के लिये बैन लगा दिया है .

अति संवेदनशील इलाकों में पर्यटक की मनमानी

रामनगर: जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले कालागढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान एक पर्यटक ने जिप्सी से उतर कर बाघ का वीडियो शूट किया. जिस इलाके में यह व्यक्ति जीप से उतरा था वह बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है. यहां पर बाघ की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकता थी.

पहले भी हो चुका ऐसा वाक्या: बता दें पिछले माह में रामनगर वन प्रभाग में जिप्सी चालक द्वारा बाघिन को उकसाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ टाइगर रिजर्व में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के हल्दूपड़ाव क्षेत्र में बाघिन ने भले ही हमला न किया हो, लेकिन यहां एक पर्यटक ने अति सवेंदनशील इलाके में जिप्सी से उतर कर एक वीडियो शूट किया. जिसमें वह जिप्सी से नीचे उतरकर वीडियो बना रहा है.

यह भी पढ़ें: फर्राटे भरने वाले बाइकर्स से इतने पैसे कमा चुकी पुलिस, अब Cute Girl Reaction लिया तो खैर नहीं

वीडियो में दिखा टाइगर: पर्यटक द्वारा बनाए गए वीडियो में वह कह रहा है कि यह बाघ का क्षेत्र है. टाइगर यहां आते रहते हैं. जिसके कुछ देर बाद वह वीडियो में टाइगर को भी दिखाता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के डीएफओ नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया हमारे द्वारा कार्रवाई करते हुए तत्काल जिप्सी चालक और गाइड को जवाब तलब करने के लिये कह दिया गया है. उसके साथ ही जिप्सी के संचालन पर अग्रिम 3 दिनों के लिए पार्क में जाने पर बैन लगा दिया गया है.

Last Updated :May 11, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.