ETV Bharat / state

कुमाऊं में 1524 होटल और रिसॉर्ट की हुई चेकिंग, 170 के खिलाफ हुई कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 3:52 PM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita bhandari murder case) के बाद शासन के निर्देश पर जिलों में संचालित होने वाले होटल और रिसॉर्ट में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुमाऊं मंडल में पुलिस ने अभीतक तक कुल 1524 प्रतिष्ठानों की चेकिंग की है. जिसमें से 170 अवैध रूप से संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है.

Police took action against illegal  hotels and resorts in Kumaon
Police took action against illegal hotels and resorts in Kumaon

हल्द्वानी: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita bhandari murder case) के बाद होटल एवं रिसॉर्ट पर सवाल खड़े होने लगे थे. ऐसे में शासन के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन ने होटल एवं रिसॉर्ट के खिलाफ अभियान चला रखा है. ऐसे में पूरे कुमाऊं मंडल में 2127 होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे और स्पा सेंटर हैं. जिनमें से पुलिस ने अबतक 1524 में चेकिंग की है. जिसमें से 170 के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें 113 होटल, 19 रिजॉर्ट, 34 होम स्टे और 4 स्पा सेंटर हैं जो बिना परमिशन के चल रहे थे.

कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया अवैध रूप संचालित हो रहे इन प्रतिष्ठानों से 1 लाख 71 हजार 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है, जबकि 8 होटल और रिसॉर्ट को सील किया गया है. साथ ही 59 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है.

कुमाऊं में 1524 होटल और रिसॉर्ट की हुई चेकिंग.

पढ़ें- विवादित बयान पर बंशीधर भगत ने मांगी माफी, देवियों को लेकर दिया था बेतुका बयान

डीआई कुमाऊं ने बताया कि 1524 प्रतिष्ठानों की चेकिंग के दौरान 9744 कर्मचारियों का सत्यापन किया गया है. जिनमें 1059 महिला कर्मचारी हैं. वहीं, सबसे ज्यादा कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में में 4549 कर्मचारियों का सत्यापन किया गया है. डीआईजी ने कहा कि होटल और रिसॉर्ट के खिलाफ इस तरह का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.