ETV Bharat / state

हल्द्वानी में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:01 AM IST

साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर एक व्यक्ति से 60 हजार 600 रुपये की ऑनलाइन ठगी (Online fraud in name of Pradhan Mantri Kusum Yojana ) कर डाली. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने अब अपना फोन नंबर बंद कर लिया है और जबकि उसको योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

haldwani
हल्द्वानी कोतवाली

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Prime Minister Kusum Yojana) के नाम पर एक व्यक्ति को योजना की जानकारी ऑनलाइन सर्च करना भारी पड़ गया है. साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर एक व्यक्ति से 60 हजार 600 रुपये की ऑनलाइन ठगी (Online fraud in name of Pradhan Mantri Kusum Yojana ) कर डाली. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हल्द्वानी कोतवाली निवासी परवेज खान ने पुलिस में तहरीर दी है कि अपनी पैतृक जमीन पर सिंचाई के लिए सोलर पंप सब्सिडी के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की वेबसाइट पर जब उन्होंने सर्च किया तो उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला. उस नंबर पर फोन करने के बाद उक्त व्यक्ति ने फोन रिसीव करते हुए अपना नाम मनोज कुमार बताया. जहां उसने योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत 10% लाभार्थी को जमा करना होगा. 90% भारत सरकार सब्सिडी देगी. उसके बाद उस व्यक्ति ने पीड़ित का आईडी और पिन नंबर का डिटेल ले लिया और योजना के नाम पर लोन देने की बात कही.

पढ़ें-सावधान! हल्द्वानी में दो लोगों से ₹25,00,000 की ठगी, जानिए पूरा मामला

इस दौरान उसने उक्त व्यक्ति पर भरोसा करते हुए उसके दिए गए खाते में सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹5,600, ₹21,000, ₹34,020 तीन किश्तों में जमा कर दिये. पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उक्त व्यक्ति ने अब अपना फोन नंबर बंद कर लिया है और उसको योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. ऐसे में उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.