ETV Bharat / state

हल्द्वानी: NSUI के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:25 PM IST

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज में इंटरनेट कनेक्टिविटी लगाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एमबीपीजी कॉलेज निधि से एक करोड़ रुपए की मांग की गई है.

etv bharat
उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

हल्द्वानी: प्रदेश के कॉलेजों में उच्च शिक्षा विभाग नि:शुल्क वाईफाई इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की बात तो कर रही है, लेकिन एमबीपीजी कॉलेज में इंटरनेट कनेक्टिविटी लगाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एमबीपीजी कॉलेज निधि से एक करोड़ रुपए की मांग की गई है. जिसके बाद एनएसयूआई ने मामले में रोष जताया है. आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कॉलेज परिसर के बाहर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जहां उच्च शिक्षा मंत्री ने पूर्व में कहा था कि वे इसकी व्यवस्था सरकार की मदद से करेंगे, अब वहीं सरकार इंटरनेट कनेक्शन के नाम पर कॉलेजों से पैसा मांग रही है.

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा कि शासन के आदेश में तीन कॉलेजों से छात्र निधि से करीब एक करोड़ 78 लाख रुपए लेने की बात कही गयी है. जिससे इंटरनेट कनेक्टिविटी लग सके. इसमें से अकेले एक करोड़ एमबीपीजी कॉलेज से लिया जा रहा है, जो गलत है.

ये भी पढ़ें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक से मिला शिक्षक संघ

विशाल भोजक ने कहा कि छात्र निधि के पैसे से कॉलेज में छात्राओं के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था की जाती है. लेकिन छात्र निधि का पैसा इंटरनेट कनेक्टिविटी में सरकार लुटाने जा रही है, जो गलत है. विशाल भोजक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द इंटरनेट कनेक्शन के नाम पर कॉलेजों से पैसे लेने के आदेश निरस्त न किया, तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में आंदोलन आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.